बिग बॉस में सोनाली राउत को बनाया निशाना

Webdunia
मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (14:13 IST)
इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के आठवें सीजन को बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान होस्‍ट कर रहे हैं। शो के इस एयरक्राफ्ट थीम वाले सीजन के पहले एपिसोड को ही जर्बदस्‍त टेक-ऑफ मिला। शो की शुरुआत में बिग बॉस ने घर के तीन मेंबर्स को बुलाकर उन्‍हें सीक्रेट सोसायटी (एसएस निकनेम) दिया। बिग बॉस ने इन्‍हें पहले दिन का चार्ज संभालने की बात कही।
जब एसएस ने कुछ सीधे जवाब चाहे तब ऑडियंस को पता लगा कि शो के तीन कंटेस्‍टेंट एक अन्‍य साथी पैसेंजर सोनाली राउत (फिल्‍म 'एक्‍सपोज' की हीरोइन) के बारे में कुछ नेगेटिव बात सोच रहे हैं। 
 
डाएंड्रा ने सोनाली को 'सबसे झूठा कंटेस्‍टेंट' करार दिया, लेकिन जब उनसे (डाएंड्रा) पूछा क्‍या कि क्‍या उन्‍होंने अपनी जिंदगी में कोई गैर-कानूनी काम किया है, तो उन्‍होंने इस सवाल का जवाब नेगेटिव लहजे में दिया। 
 
इसके बाद जब करिश्‍मा से पूछा गया कि उन्‍हें क्‍या लगता है कि घर के किसी मेंबर से उनका झगड़ा हो सकता है, तो उन्‍होंने सोनाली और मिनिषा का नाम लिया। एक अन्‍य सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें लगता है कि सोनाली उन्‍हें पसंद नहीं करतीं।
 
हालांकि मिनिषा लांबा सोनाली की दोस्‍त बन चुकी हैं, लेकिन जब एसएस ने उनसे शो के सबसे नेगेटिव एटीट्यूड वाले मेंबर का नाम पूछा तो उन्‍होंने भी सोनाली का ही नाम लिया। हालांकि मनीषा ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि हो सकता है कि अपने शर्मीले स्‍वभाव के कारण शायद सोनाली घर के सभी सदस्‍यों ठीक से घुल मिल नहीं पाई हैं। उन्‍होंने कहा कि यह स्‍वभाव की परेशानी हो सकती है, क्‍योंकि कोई भी किसी को केवल एक दिन साथ रहने पर जान नहीं सकता।
 
खैर बाकी लोगों का जो कुछ भी कहना था, लेकिन इस पर सोनाली राउत काफी शांत दिखाई दीं। इस पर सोनाली के पब्‍लिसिस्‍ट डेल भगवागर का कहना है, ''सोनाली का व्‍यक्‍तित्‍व बेहद प्‍यारा और दोस्‍ताना किस्‍म का है। लेकिन नए लोगों से घुलने-मिलने में उन्‍हें थोड़ा समय लगता है। उन्‍हें जिंदगी के मजे लेना पसंद है और वह साहसी भी हैं। वह सहज हैं, लेकिन अपने उसूलों और ईमानदारी पर भी बनी रहती हैं।'' 
 
बहरहाल बिग बॉस के इस लेटेस्‍ट सीजन यानि सीजन 8 में आगे क्‍या होता है, और सोनाली के बारे में ऑडियंस क्‍या राय बनाते हैं यह वक्‍त ही बताएगा!
Show comments

बॉलीवुड हलचल

बर्थडे पर रणवीर सिंह के खुद को दिया लग्जरी गिफ्ट, खरीदी Hummer EV 3X, जानिए कितनी है कीमत

‘छावा’ बनी सबसे पसंदीदा फिल्म, ‘कुली’ को लेकर सबसे ज्यादा बेसब्री – जानिए पूरी लिस्ट

बाहुबली: द बिगिनिंग को रिलीज हुए 10 साल पूरे, फिल्म के इन डायलॉग्स ने फैंस को किया दीवाना

शादी के चार साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे राजकुमार राव और पत्रलेखा, फैंस संग शेयर की खुशखबरी

क्या तलाक के 3 साल बाद पति से अलग होने जा रहीं पायल रोहतगी? तलाक की खबरों पर संग्राम सिंह ने दिया जवाब

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म