बिग बॉस में सोनाली राउत को बनाया निशाना

Webdunia
मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (14:13 IST)
इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के आठवें सीजन को बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान होस्‍ट कर रहे हैं। शो के इस एयरक्राफ्ट थीम वाले सीजन के पहले एपिसोड को ही जर्बदस्‍त टेक-ऑफ मिला। शो की शुरुआत में बिग बॉस ने घर के तीन मेंबर्स को बुलाकर उन्‍हें सीक्रेट सोसायटी (एसएस निकनेम) दिया। बिग बॉस ने इन्‍हें पहले दिन का चार्ज संभालने की बात कही।
जब एसएस ने कुछ सीधे जवाब चाहे तब ऑडियंस को पता लगा कि शो के तीन कंटेस्‍टेंट एक अन्‍य साथी पैसेंजर सोनाली राउत (फिल्‍म 'एक्‍सपोज' की हीरोइन) के बारे में कुछ नेगेटिव बात सोच रहे हैं। 
 
डाएंड्रा ने सोनाली को 'सबसे झूठा कंटेस्‍टेंट' करार दिया, लेकिन जब उनसे (डाएंड्रा) पूछा क्‍या कि क्‍या उन्‍होंने अपनी जिंदगी में कोई गैर-कानूनी काम किया है, तो उन्‍होंने इस सवाल का जवाब नेगेटिव लहजे में दिया। 
 
इसके बाद जब करिश्‍मा से पूछा गया कि उन्‍हें क्‍या लगता है कि घर के किसी मेंबर से उनका झगड़ा हो सकता है, तो उन्‍होंने सोनाली और मिनिषा का नाम लिया। एक अन्‍य सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें लगता है कि सोनाली उन्‍हें पसंद नहीं करतीं।
 
हालांकि मिनिषा लांबा सोनाली की दोस्‍त बन चुकी हैं, लेकिन जब एसएस ने उनसे शो के सबसे नेगेटिव एटीट्यूड वाले मेंबर का नाम पूछा तो उन्‍होंने भी सोनाली का ही नाम लिया। हालांकि मनीषा ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि हो सकता है कि अपने शर्मीले स्‍वभाव के कारण शायद सोनाली घर के सभी सदस्‍यों ठीक से घुल मिल नहीं पाई हैं। उन्‍होंने कहा कि यह स्‍वभाव की परेशानी हो सकती है, क्‍योंकि कोई भी किसी को केवल एक दिन साथ रहने पर जान नहीं सकता।
 
खैर बाकी लोगों का जो कुछ भी कहना था, लेकिन इस पर सोनाली राउत काफी शांत दिखाई दीं। इस पर सोनाली के पब्‍लिसिस्‍ट डेल भगवागर का कहना है, ''सोनाली का व्‍यक्‍तित्‍व बेहद प्‍यारा और दोस्‍ताना किस्‍म का है। लेकिन नए लोगों से घुलने-मिलने में उन्‍हें थोड़ा समय लगता है। उन्‍हें जिंदगी के मजे लेना पसंद है और वह साहसी भी हैं। वह सहज हैं, लेकिन अपने उसूलों और ईमानदारी पर भी बनी रहती हैं।'' 
 
बहरहाल बिग बॉस के इस लेटेस्‍ट सीजन यानि सीजन 8 में आगे क्‍या होता है, और सोनाली के बारे में ऑडियंस क्‍या राय बनाते हैं यह वक्‍त ही बताएगा!
Show comments

बॉलीवुड हलचल

पुष्पा 2 क्या तोड़ पाएगी आरआरआर का रिकॉर्ड, पहले दिन इतना रह सकता है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जिम्मी शेरगिल के इस फैसले से नाराज हो गया था परिवार, 1 साल तक नहीं की थी बात

दुआ लिपा ने कॉन्सर्ट में बजा शाहरुख का वो लड़की जो सबसे अलग है गाना, अभिजीत भट्टाचार्जी हो गए नाराज!

Bigg Boss 18 : सलमान खान ने किया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा का सपोर्ट

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चंकी पांडे को मिले थे पैसे, एक्टर ने बताया रोचक वाक्या

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव