Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिक्षाप्रद कहानी: बुद्धिमान तेनालीराम और काली मिर्च

Advertiesment
हमें फॉलो करें Which is the shortest story in Hindi

WD Feature Desk

, बुधवार, 16 जुलाई 2025 (16:52 IST)
एक बार राजा कृष्णदेव राय के दरबार में एक व्यापारी आया। उसने दावा किया कि उसके पास दुनिया की सबसे अच्छी और तीखी काली मिर्च है। 
 
राजा ने तेनालीराम को चुनौती दी कि वे साबित करें कि यह मिर्च उतनी तीखी नहीं है जितना व्यापारी दावा कर रहा है।
 
तेनालीराम ने व्यापारी से एक मुट्ठी काली मिर्च ली और उसे एक बड़े बर्तन में पानी के साथ उबलने के लिए रख दिया। कुछ देर बाद, जब मिर्च अच्छी तरह उबल गई, तो तेनालीराम ने उस पानी को एक गिलास में डाला और व्यापारी को पीने के लिए कहा।
 
जैसे ही व्यापारी ने वह पानी पिया, उसकी आंखों से पानी और नाक से पसीना आने लगा। वह खांसते-खांसते बेहाल हो गया। तब तेनालीराम ने कहा, 'महाराज! अगर यह मिर्च इतनी तीखी है कि इसका उबला हुआ पानी भी कोई नहीं पी सकता, तो यह वास्तव में दुनिया की सबसे अच्छी मिर्च है।'
 
सीख: तेनालीराम ने अपनी बुद्धिमत्ता से यह साबित किया कि किसी भी चीज का असली गुण उसकी क्षमता में होता है, न कि केवल दिखावे में।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावन में व्रत रख रहे हैं तो इन तीन योगासनों को करना न भूलें, बनी रहेगी फिटनेस