Biodata Maker

तेनालीराम की कहानियां : तेनालीराम और उपहार

Webdunia
विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय के दरबार में एक दिन पड़ोसी देश का दूत आया। वह राजा कृष्णदेव राय के लिए अनेक उपहार भी लाया था। विजयनगर के राजदरबारियों ने दूत का खूब स्वागत-सत्कार किया। तीसरे दिन जब दूत अपने देश जाने लगा तो राजा कृष्णदेव राय ने भी अपने पड़ोसी देश के राजा के लिए कुछ बहुमूल्य उपहार दिए।

राजा कृष्णदेव राय उस दूत को भी उपहार देना चाहते थे इसलिए उन्होंने दूत से कहा- ‘हम तुम्हें भी कुछ उपहार देना चाहते हैं। सोना-चांदी, हीरे-रत्न जो भी तुम्हारी इच्छा हो, मांग लो ।’

‘महाराज, मुझे यह सब कुछ नहीं चाहिए। यदि देना चाहते हैं तो कुछ और दीजि ए’, दूत बोला।

‘महाराज, मुझे ऐसा उपहार दीजिए, जो सुख में, दुख में सदा मेरे साथ रहे और जिसे मुझसे कोई छीन न पाए।' यह सुनकर राजा कृष्णदेव राय चकरा गए।


FILE

उन्होंने उत्सुक नजरों से दरबारियों की ओर देखा। सबके चेहरों पर परेशानी के भाव दिखाई दे रहे थे। किसी की भी समझ में नहीं आ रहा था कि ऐसा
कौन-सा उपहार हो सकता है। तभी राजा कृष्णदेव राय को तेनालीराम की याद आई। वह दरबार में ही मौजूद था।

राजा ने तेनालीराम को संबोधित करते हुए पूछा- ‘क्या तुम ला सकते हो ऐसा उपहार जैसा दूत ने मांगा है? ’

‘अवश्य महाराज, दोपहर को जब ये महाशय यहां से प्रस्थान करेंगे, वह उपहार इनके साथ ही होगा ।’

नियत समय पर दूत अपने देश को जाने के लिए तैयार हुआ। सारे उपहार उसके रथ में रखवा दिए गए।

जब राजा कृष्णदेव राय उसे विदा करने लगे तो दूत बोला, ‘महाराज, मुझे वह उपहार तो मिला ही नहीं जिसका आपने मुझसे वायदा किया था ।’

राजा कृष्णदेव राय ने तेनालीराम की ओर देखा और बोले, ‘तेनालीराम, तुम लाए नहीं वह उपहार? ’


इस पर तेनालीराम हंसकर बोला, ‘महाराज, वह उपहार तो इस समय भी इनके साथ ही है, लेकिन ये उसे देख नहीं पा रहे हैं। इनसे कहिए कि जरा पीछे पलटकर देखें ।’

दूत ने पीछे मुड़कर देखा, मगर उसे कुछ भी नजर न आया।

वह बोला- ‘कहां है वह उपहार? मुझे तो नहीं दिखाई दे रहा ।’

तेनालीराम मुस्कुराए और बोले- ‘जरा ध्यान से देखिए दूत महाशय, वह उपहार आपके पीछे ही है- आपका साया अर्थात आपकी परछाई। सुख में, दुख में, जीवनभर यह आपके साथ रहेगा और इसे कोई भी आपसे नहीं छीन सकेगा ।’

यह बात सुनते ही राजा कृष्णदेव राय की हंसी छूट गई। दूत भी मुस्कुरा पड़ा और बोला-‘महाराज, मैंने तेनालीराम की बुद्धिमता की काफी तारीफ सुनी थी, आज प्रमाण भी मिल गया ।’ तेनालीराम मुस्कराकर रह गया ।

( समाप्त)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या आपकी प्लेट में है फाइबर की कमी? अपनाइए ये 10 हेल्दी आदतें

शरीर में खून की कमी होने पर आंखों में दिखते हैं ये लक्षण, जानिए समाधान

Chest lungs infection: फेफड़ों के संक्रमण से बचने के घरेलू उपाय

क्या मधुमक्खियों के जहर से होता है वेरीकोज का इलाज, कैसे करती है ये पद्धति काम

Fat loss: शरीर से एक्स्ट्रा फैट बर्न करने के लिए अपनाएं ये देसी ड्रिंक्स, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर

सभी देखें

नवीनतम

T Point House Vastu Tips: टी’ पॉइंट वाला घर लेना शुभ या अशुभ, जानें बर्बाद होंगे या आबाद

Essay on Nanak Dev: सिख धमे के संस्थापक गुरु नानक देव पर रोचक निबंध हिन्दी में

हिमालय की ऊंचाइयों पर रहती हैं दुर्लभ बिल्ली और उड़न गिलहरी

ठंड में रोज यदि 10 बादाम खाएं तो क्या होता है?

एक दिन में कितने बादाम खाना चाहिए?