स्थिति यह है -- सही या ग़लत-- कि सारे यूरोप में जनसाधारण यही मानने लगा है कि यूरोप का तेज़ी से इस्लामीकरण हो रहा है और सरकारें कुछ कर नहीं रही हैं। यूरोप में आ रहे मुस्लिम शरणार्थियों का आजकल जो अंतहीन तांता लगा हुआ है, लोगों की नजर में, यूरोप के इस्लामीकरण की योजना का वह भी एक हिस्सा है।