ISIS ने पोस्टर गर्ल को बनाया सेक्स स्लेव, फिर पीट-पीट कर मार डाला...

WD
गुरुवार, 31 दिसंबर 2015 (13:38 IST)
एक कमसिन खूबसूरत लड़की जिहाद के भ्रम में जा आस्ट्रिया से जा पहुंची इस्लामिक स्टेट के पास मगर उसका जो हाल हुआ उसे देख-सुन कर किसी का भी कलेजा कांप उठेगा। ऑस्ट्रिया के वियना में रहने वाली समरा केसिनोविक (17) अपनी 15 साल की दोस्‍त सबीना सैलिमोविक के साथ आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए घर छोड़कर भाग गई थी। 
अप्रैल 2014 में सीरिया पहुंचने के बाद हाथों में एके-47 लेकर वह इस्‍लामिक स्‍टेट की पोस्‍टर गर्ल बन गई थी। उसके चारों ओर हथियार बंद आईएस के आतंकी खड़े थे। समरा के फोटो सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित-प्रसारित किए गए थे और उसके माध्यम से यूरोप और अन्य मुस्लिम बहुल देशों से कई लड़कियों को इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए उकसाया गया था। 
जरूर पढ़ें,  स्तनपान कराया तो मां के टुकड़े-टुकड़े कर डाले

समरा के फोटो सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित-प्रसारित किए गए थे और उसके माध्यम से यूरोप और अन्य मुस्लिम बहुल देशों से कई लड़कियों को इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए उकसाया गया था। 

लेकिन अब जो घिनौनी दास्तां सामने आई है उसे पढ़ने के बाद पता चलता है कि इन आतंकियों के लिए लड़कियां सिर्फ देहसुख के लिए हैं। अगले पन्ने पर फोटो और पूरी स्टोरी..

अब जो घिनौनी दास्तां सामने आई है उसे पढ़ने के बाद पता चलता है कि इन आतंकियों के लिए लड़कियां सिर्फ देहसुख के लिए हैं। ट्यूनीशिया के एक पूर्व चरमपंथी ने खुलासा किया है कि उसे नए लड़ाकों के सामने सेक्‍स स्‍लेव के रूप में पेश किया जाता था, उसे एक दिन में कई लोगों की हवस पूरा करना पड़ती थी। इस अत्याचार का विरोध करने पर आईएस के आतंकियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्‍या कर दी थी। उसके बारे में यह भी सामने आया था कि वह गर्भवती है और अपने घर लौटना चाहती थी। 
आतंकी समूह की कथित राजधानी में दोनों लड़कियों के साथ रहने वाली चरमपंथी ने भी इस बात कि पुष्टि करते हुए बताया कि अक्‍टूबर 2014 तक आईएस के द्वारा की जाने वाली निर्दोष लोगों की बर्बर हत्‍या और खुद पर होने वाले यौनाचार से दहल गई थी। इसके बाद वह रक्‍का से भागने की फिराक में थी, लेकिन पकड़ी गई। इसके बाद आतंकियों ने समरा की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी थी। 

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

क्या है Chicken Neck Corridor, भारत- बांग्लादेश विवाद के बीच क्‍या चीन कर सकता है इसके जरिए भारत की घेराबंदी?

Share Market Today: व्यापार युद्ध की आशंका से शेयर बाजार सहमा, Sensex 931 और Nifty 346 अंक लुढ़का

श्रीराम जन्मभूमि का मुख्य मंदिर व परकोटे के 6 मंदिर बनकर तैयार

वर्जिन अटलांटिक के 250 से अधिक यात्री 40 घंटे से अधिक समय से तुर्किये में फंसे

Supreme Court का चुनावी बॉण्ड से प्राप्त धन को जब्त करने के खिलाफ फैसले पर पुनर्विचार से इंकार