आखिर क्या है 'एंटी सेक्स' बेड की असली सच्चाई? क्यों एथलीट्स ने मचाया था बवाल

Webdunia
मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (15:56 IST)
Tokyo Olympics
 
हाल में ही कुछ एथलीट्स ने टोक्यो ओलंपिक के आयोजनकर्ताओं पर सवालियां निशान खड़े किए थे। खिलाड़ियों का ऐसा कहना था कि, आयोजकों ने जो ‘एंटी सेक्स’ बेड बनाए हैं वो बेड किसी मजाक से कम नहीं है। खिलाड़ियों के अनुसार, कार्डबोर्ड से बने इन बेड पर भला कोई कैसे 1 लाख 60 हजार के कंडोम का इस्तेमाल कर सकता है।

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए कार्डबोर्ड से बने बेड बनवाएं हैं, जिस पर कुछ एथलीट्स ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, यह बेड तो उनका खुद का वजन नहीं झेल पाएंगे। कई खिलाड़ी ऐसे कह रहे हैं कि जब ऐसे ही बेड देने थे तो 1 लाख 60 हजार कंडोम क्यों बांटे।

सच्चाई आई दुनिया के सामने

खैर अब 'एंटी सेक्स' बेड को लेकर आयोजकों ने एक पुष्टि की है। दरअसल, आयोजकों के अनुसार, यह बेड काफी मजबूत है और इनको लेकर जो बातें फैलाई गई थी वह सभी अफवाहें थी। आयरिश जिमनास्ट रिस मैकलेगन ने खुद नकली बेड की रिपोर्ट को खारिज किया।

मैकलेगन ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए अपने एक वीडियो में कहा, ''ये पलंग एंटी-सेक्स कहे जा रहे थे। यह कार्डबोर्ड से बनाए गए हैं। हां, ये खास तरह के मूवमेंट रोकने के लिए हैं। यह फेक न्यूज है।''

ओलंपिक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इस झूठी खबर से पर्दा हटाने के लिए मैकलेगन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि, यह पलंग टिकाऊ और काफी मजबूत हैं।

कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर में भी यह दावा किया गया था कि पलंग जानबूझकर कमजोर बनाए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। न्यूयॉर्क की पोस्ट के आधार पर अमेरिका के लंबी दूरी धावक पॉल केलिमो ने ट्वीट कर लिखा था, 'कार्डबोर्ड के पलंग इसलिए बनाए गए हैं ताकि ऐथलीट्स के बीच अंतरंग संबंध रोके जा सकें। पलंग सिर्फ एक व्यक्ति का भार झेल सकते हैं ताकि खेल से इतर गतिविधियों को टाला जा सके।'

सम्बंधित जानकारी

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में फील्डिंग की खामियों को दूर करने उतरेगा भारत

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

शुभमन का शानदार कैच पकड़ने वाले मार्श स्लिप्स में रहते हैं घबराए हुए (Video)

दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अगला लेख