इंडोनेशियन जोड़ी से आज भी पार नहीं पा पाए चिराग और सात्विक, मिली लगातार 9वीं हार

Webdunia
सोमवार, 26 जुलाई 2021 (12:15 IST)
टोक्यो:सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी को टोक्यो ओलंपिक के पुरुष युगल के ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में सोमवार को यहां मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशिया की दुनिया की नंबर एक जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
दुनिया की 10वें नंबर की सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 32 मिनट में 21-13, 21-12 से शिकस्त दी। गिडियोन और सुकामुल्जो के खिलाफ नौ मैचों में सात्विक और चिराग की यह नौवीं हार है।
 
गिडियोन और सुकामुल्जो दो जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि सात्विक और चिराग दूसरे स्थान पर हैं।
 
सात्विक और चिराग ने अपने पहले मैच में यैंग ली और वैंग ची लिन की चीनी ताइपे की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-16, 16-21, 27-25 से हराया था। चीनी ताइपे की जोड़ी ग्रुप में तीसरे स्थान पर चल रही है और नॉकआउट की दौड़ में बनी हुई है।
 
सात्विक और चिराग ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में बेन लेन और सीन वेंडी की ब्रिटेन की जोड़ी से भिड़ेंगे जो अपने शुरुआती दो मैच हारकर पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
 
 
भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में बेहतर खेल दिखाते हुए 6-3 की बढ़त बनाई लेकिन गिडियोन और सुकामुल्जो ने शानदार सर्विस के दम पर वापसी करते हुए लगातार चार अंक के साथ स्कोर 9-7 कर दिया।
 
इंडोनेशियाई जोड़ी ब्रेक तक 11-8 से आगे थी। इस जोड़ी ने इसके बाद सात्विक और चिराग को गल्तियां करने को मजबूर किया और 15-10 की बढ़त बना ली। गिडियोन और सुकामुल्जो ने तीन अंक और जुटाकर स्कोर 18-10 किया।
 
नेट पर भारतीय जोड़ी की गलती ने गिडियोन और सुकामुल्जो को आठ मैच प्वाइंट मिले और चिराग ने जब शॉट नेट पर मारा तो इंडोनेशियाई जोड़ी ने गेम और मैच अपने नाम किया।
 
ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने भी महिला एकल में जीत के साथ शुरुआत करते हुए रविवार को इजराइल की सेनिया पोलिकारपोव को सीधे गेम में हराया था।
 
पुरुष एकल में हालांकि बी साई प्रणीत को इजराइल के ही मिशा जिल्बरमैन के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख