चीनी कंपनी की जर्सी को 'ना' कहा ओलंपिक संघ ने, टोक्यो में भारतीय एथलीट्स पहनेंगे बिना ब्रांड के कपड़े

Webdunia
बुधवार, 9 जून 2021 (15:39 IST)
नई दिल्ली: जापान के टोक्यो में तीन जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजित ओलंपिक खेलों में भारतीय एथलीट्स बिना ब्रांड के कपड़े पहनेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोरोना महामारी के इस समय में देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है। टोक्यो ओलम्पिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने हैं।
 
आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने बुधवार को एक संयुक्त बयान में कहा, “ हम अपने प्रशंसकों की भावनाओं से परिचित हैं, इसलिए हम खिलाड़ियों की किट बनाने वाली चीनी कंपनी के साथ किए गए मौजूदा करार से पीछे हट रहे हैं। आगामी टोक्यो ओलंपिक 2020 में हमारे खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ बिना ब्रांड के कपड़े पहनेंगे।

इसके लिए हम खेल मंत्रालय का शुक्रिया अदा करते हैं, जिसने यह फैसला लेने में हमारी मदद की। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी अपने कपड़ों के ब्रांड को लेकर पूछे जाने वाले सवालों के बिना ट्रेनिंग और प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हों। वैसे ही पिछले डेढ़ साल से वे कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में हम नहीं चाहते कि उनका ध्यान भटके।”
 
आईओए के दोनों उच्चाधिकारियों ने कहा, “ हम देश के एलीट एथलीट्स और उनके कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के समर्पित प्रयासों से अवगत हैं और उनके द्वारा ओलंपिक खेलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। ”उल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों की पोशाक प्रायोजक चीनी कंपनी ली-निंग थी।

इसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया था। इसके मद्देनजर जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए आईओए ने चीनी कंपनी से करार खत्म करने का फैसला किया है। इस बीच पिछले गुरुवार को केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने आवास पर आयोजित समारोह में टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय टीम की आधिकारिक किट का अनावरण किया था।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

National Archery Championship : धीरज और दीपिका बने राष्ट्रीय चैम्पियन

अंपायर से उलझकर 15 % मैच फीस गंवा बैठा यह अफगानी तेज गेंदबाज

विजय हजारे ट्रॉफी: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कलाई के स्पिनर के लिए सभी की निगाहें होंगी चक्रवर्ती पर

कोहली होते तो नहीं लेते अश्विन संन्यास, पूर्व क्रिकेटर का दावा

1 और डेब्यू ओपनर, डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिल रहा उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार

अगला लेख