Tokyo Olympics: दूसरे राउंड में पहुंची भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका और सुतिर्था

Webdunia
शनिवार, 24 जुलाई 2021 (16:24 IST)
टोक्यो: भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी के यहां शनिवार को शानदार जीत के साथ महिला एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद टोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत की पदक उम्मीद बरकरार है।

मनिका ने जहां ग्रेट ब्रिटेन की टिन-टिन हो को एकतरफा अंदाज में 4-0 (11-7, 11-6, 12-10, 11-9), जबकि सुतिर्था ने स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रॉम को कड़े संघर्ष में 4-3 (5-11, 11-9, 11-13, 9-11, 11-3, 11-9, 11-5) से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

मनिका इस जीत के साथ ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में 29 साल में पहला मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। दूसरे राउंड में उनका सामना यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का से होगा, जो यूरोपीय चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हैं।

Manika Batra


उधर सुतिर्था मुखर्जी का दूसरे राउंड में पुर्तगाल की यू फू से सामना होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी शरत कमल और मणिका बत्रा टोक्यो ओलंपिक मिश्रित युगल टेबल टेनिस स्पर्धा के 16वें राउंड में लिन युन-जू और चेंग आई-चिंग की चीनी ताइपे टीम से 4-0 (11-8, 11-6, 11-5, 11-4) से हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख