जूडो में इसरायल के बुटबुल से नहीं भिड़ना चाहते सुडान के मोहम्मद अब्दुल रसूल, चौथे दिन में दूसरे ऐसे खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 28 जुलाई 2021 (19:47 IST)
कहते हैं राजनीति और खेल को अलग अलग रखा जाता है। ज्यादातर प्रबुद्ध बुद्धिजीवी भी भारत पाकिस्तान के लिए यह ही राय रखते हैं कि सीमा विवाद अपनी जगह है खेल अपनी जगह। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल फिलिस्तीन के मसले पर ऐसी एकमत राय नहीं बन पायी है। ताजा उदाहरण ओलंपिक में देखने को मिला है। 
 
कुल दो खिलाड़ी ओलंपिक में इजरायल के जूडो कराटे के खिलाड़ी का बॉयकॉट कर चुके हैं। सबसे पहले यह फैसला अल्जीरिया के खिलाड़ी फैती नौरीन ने लिया। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में मेडल जीतना बड़ी बात है लेकिन उससे बड़ा फीलिस्तीन के लिए समर्थन है। 73 किलोग्राम वर्ग में नौरीन को इजरायल के खिलाड़ी टोहार बुटबुल से भिड़ना था लेकिन उन्होंने उनसे खेलने से मना कर दिया और जूडो प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया। 
 
इस अफ्रीकी विजेता को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने तुरंत प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया और स्वदेश भेज दिया। 
 
यह पहला वाक्या नहीं है ऐसा नौरीन पहले भी साल 2019 में विश्व चैंपियनशिप में कर चुके हैं। इसके बाद इंटरनेशनल जूडो फेडेरेशन ने भी उनको सस्पेंड कर दिया था। उनका मानना है कि इजरायल गाजा पट्टी पर फिलिस्तीनियों के साथ अत्याचार करता है।
 
अब सुडान के खिलाड़ी ने भी कुछ ऐसा ही कदम उठाया है। सूडान के जूडो खिलाड़ी मोहम्मद अब्दुल रसूल ने इजरायल के बुटबुल के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है और मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि स्पष्ट तौर पर रसूल ने कुछ भी नहीं कहा है लेकिन संभवत नौरीन की देखा देखी ही इन्होंने यह कदम उठाया है। 
 
गौरतलब है कि हाल ही में एक फुटबॉल क्लब ने भी इजरायल के येरूशलम में मैच खेलने से मना कर दिया था। इजरायल और फिलिस्तीन के गतिरोध में कई बार दुनिया दो धड़ों में बंटते हुए दिखी है।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख