एथलेटिक्स में भारत के फील्ड इवेंट में फाइनल में पहुंची कमलप्रीत कौर ने अपना और भारत का अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 63.7 मीटर तक डिस्कस फेंका लेकिन यह प्रदर्शन उनको मेडल दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ।
डिस्कस थ्रो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना ओलंपिक में क्वालिफाय करने वाली कमलप्रीत कौर ने पूल बी में पहले प्रयास में 60.29, दूसरे में 63.97 और आखिर में 64 मीटर का थ्रो फेंका था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
सोमवार को हुए फाइनल में पहले प्रयास मे उन्होने 61 मीटर तक डिस्कस थ्रो फेंका। वहीं दूसरे प्रयास में उनसे एक गलती हो गई। उन्होंने दूसरे प्रयास के दौरान सर्कल से अपना पैर बाहर निकाल लिया और उसे फाउल करार दिया गया।
लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने अपना प्रदर्शन सुधारा और 63.7 मीटर की दूसरी तक डिस्कस थ्रो किया और वह छठवें स्थान पर रही। इस प्रयास के कारण उन्हें अंतिम 8 में स्थान मिला और वह उनको डिस्कस थ्रो करने के 3 प्रयास और मिले।
हालांकि इसके बाद वह मेडल जीतने में नाकाम रही। कमलप्रीत आज कंधे पर पट्टा फील्ड पर उतरी थी। सूत्रों के मुताबिक उनके दाएं कंधे में चोट थी।इसके बावजूद वह छठवें स्थान पर रही।