भारत माता की जय से हुआ मीराबाई चानू का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत, बयान में दिया पीएम को धन्यवाद (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 26 जुलाई 2021 (18:09 IST)
नौकायन टीम के बाद भारत की एकमात्र भारोत्तोलक मीराबाई चानू सबसे पहले ओलंपिक के लिए टोक्यो पहुंची थी। टोक्यो पहुंचने के एक हफ्ते के अंदर उन्होंने मेडल जीत लिया था और ओलंपिक शुरु होने के 2 दिन बाद वह अपना काम खत्म करके भारत भी आ गई हैं। 
 
ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में 21 वर्षों का सूखा खत्म करने वाली मीराबाई चानू सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर मीराबाई चानू का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत हुआ और भारत माता के जय के नारे लगाए गए।

उन्होंने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘ इतने प्यार और समर्थन के बीच यहां वापस आकर खुशी हो रही है। बहुत - बहुत धन्यवाद।’’
 
हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही वहां इंतजार कर रहे रहे मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया, जिस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। सुरक्षाकर्मियों ने हालांकि उनके आस-पास घेरा बनाकर रास्ता बनाया।
 
चानू इससे पहले रियो ओलंपिक 2016 में भी पदक जीतने की दावेदार मानी जा रही थी लेकिन अपने 6 प्रयासों में से वह सिर्फ 1 बार ही वजन उठा पायी थी। इस अनुभव को साझा करते हुए मीराबाई ने कहा कि वह ठान चुकी थी कि जो गलती रियो ओलंपिक में हुई है वह टोक्यो में नहीं होने देंगी। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और तकनीक पूरी तरह से बदल दी थी।वह 48 किलो ग्राम मेें वैध वजन उठाने में नाकामयाब साबित हुई थी।
<

Olympic silver medalist @mirabai_chanu thanks PM @narendramodi for helping and supporting her in training@IndiaSports @ianuragthakur @Media_SAI pic.twitter.com/JmueaAzGr3

— DD News (@DDNewslive) July 26, 2021 >
राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा और सहायक कोच संदीप कुमार के साथ अमेरिका के सेंट लुइस में 50 दिवसीय अभ्यास के बाद मीराबाई चानू टोक्यो पहुंची थी जिसका फायदा देश को एक मेडल के रूप में प्राप्त हुआ। 
 
चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। अगर वह अपने अंतिम प्रयास में 117 किलो का वजन उठआ लेती तो स्वर्ण पदक भी जीत सकती थी। 
 
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह टोक्यो ओलम्पिक में रजत पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू को एक करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार और सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है। (वेबदुनिया डेस्क)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया