टोक्यो। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलिंपक में इतिहास रच दिया। सिंधु ने चीन की बिंग जियाओ को हराकर ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंधु को इस जीत पर बधाई दी है।
सिंधु ने पीवी जियाओ को सीधे सेट में हराकर मुकाबला जीत लिया। सिंधु ने चीन की खिलाड़ी जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया। इससे पहले सिंधु महिला एकल के सेमीफाइनल में ताइ जु यिंग (चीनी ताइपै) से 18-21, 12-21 से हार गई थीं।
2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता था। रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने सिल्वर पदक जीता था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सिंधु को बधाई दी है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीवी सिंधु को बधाई देते हुए कहा कि देश को सिंधु पर गर्व है।