गोरखपुर और फूलपुर उपचुनावों में हार पर योगी का बयान

Webdunia
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा उपचुनावों में भाजपा को मिली हार को अपनी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के खिलाफ जनादेश मानने से इंकार किया है। मुख्यमंत्री ने यहां एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनावों में भाजपा को मिली पराजय उसकी नीतियों और कार्यक्रमों के खिलाफ जनादेश नहीं है।

योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने भाजपा के वोट बैंक में कोई सेंध नहीं लगाई है और भाजपा इन चुनावों से सबक लेते हुए भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेगी। मुख्यमंत्री ने सपा और बसपा के समझौते को एक राजनीतिक डील करार देते हुए कहा कि यह कोई गठबंधन नहीं है।

हर कोई जानता है कि इन दोनों दलों ने उत्तर प्रदेश का कितना ज्यादा नुकसान किया है। अपने गढ़ गोरखपुर और फूलपुर में भाजपा की पराजय के कारणों के बारे में योगी ने कहा कि अति आत्मविश्वास और प्रत्याशियों की बेफिक्री इसकी मुख्य वजह रही है।

भाजपा प्रत्याशियों ने यह समझा कि उन्हें जीत थाली में रखी मिल जाएगी। उपचुनाव में भाजपा की पराजय के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से बात करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने हां में जवाब दिया। लेकिन इस बारे में यह कहते हुए ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया कि घर की बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं बताई जाती।

कार्यक्रम के दौरान जब उनसे कहा गया कि कोई भी संत अपने विरोधियों के खिलाफ इतने तल्ख शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता, योगी ने कहा कि मैंने जो भी कहा है वह सही है और मैं उस पर कायम हूं।  मालूम हो कि योगी ने पिछले दिनों उपचुनाव प्रचार के दौरान सपा और बसपा को सांप और छछूंदर कहा था। योगी ने कहा कि सपा और बसपा प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां हैं।

दोनों वन मैन शो पर आधारित हैं और दोनों का चरित्र अलोकतांत्रिक है। एक सवाल पर उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्या अब साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) की सवारी छोड़कर हाथी (बसपा का चुनाव निशान) की सवारी करेंगे।

सोमवार को अपनी सरकार का एक साल पूरा करने जा रहे योगी ने दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की छवि बदल दी है। सरकार ने विकास को रफ्तार दी है। इस दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ। सभी धार्मिक पर्व शांतिपूर्वक मनाए गए।

इस सवाल पर आगामी लोकसभा चुनाव के नजदीक आ रहा है, ऐसे में अपनी सरकार के कार्यकाल के दूसरे वर्ष को कैसे देखते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे दिन अच्छे होंगे। मुझे विश्वास है कि हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे। राम मंदिर के बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा कि यह प्रकरण उच्चतम न्यायालय में लम्बित है और सरकार इस मामले में पक्षकार नहीं है। बहरहाल, चीजें सही दिशा में चल रही हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

रियासी आतंकवादी हमले पर एक्शन में NIA, जम्मू-कश्मीर के 2 जिलों में छापेमारी

सुनील जाखड़ का भाजपा को बड़ा झटका, पंचायत चुनाव से पहले अध्यक्ष पद से इस्तीफा

गुजरात में तमिलनाडु से तीर्थयात्रियों को ला रहा वाहन बाढ़ में फंसा, बचाव अभियान जारी

Weather Updates: देशभर के 8 राज्यों में बारिश का कहर, देरी वापसी करेगा मानसून, मुंबई में 6 की मौत

भोपाल में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, 3 गिरफ्तार

अगला लेख