मानसून में रमा भोपालवासियों का मन

मौसम ने निखारा प्राकृतिक सौंदर्य

Webdunia
गुरुवार, 14 जुलाई 2011 (11:14 IST)
भोपालवासियों पर दिलकश हुए मौसम ने कुछ इस तरह जादू किया कि वे इसका लुत्फ लेने से खुद को नहीं रोक पाए। बोट क्लब सहित सभी प्रमुख स्थल गुलजार रहे ।

झमाझम बरखा भोपालवासियों के लिए खुशियां बन कर बरसीं। लोगों ने रिमझिम फुहारों के बीच सुहावने मौसम में नैसर्गिक सौंदर्य का भरपूर लुत्फ उठाया। बारिश थमते ही शहर सहित आसपास के पर्यटन स्थल गुलजार नजर आए।

सैलानियों ने वनविहार, बोट क्लब, मनुआभान टेकरी, इंदिरा गांधी संग्रहालय, कैरवा डेम समेत अन्य स्थलों की सैर की। वहीं, युवाओं ने हल्की बारिश में भीगकर सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया। वहीं, घरों से बाहर नहीं जाने वालों ने भी घरों में ही गरमागरम चाय की चुस्की लेते हुए मानसून का मजा लिया।

निखर आया सौंदर्य
मानसून की आमद के साथ ही वनविहार उद्यान के सौंदर्य में निखार आ गया है। जलाशयों में भरा पानी और हरियाली पर्यटकों को रास आ रही है। बीते सप्ताह भर के आंकड़ों पर ही गौर करें तो यहां पर्यटकों की संख्या में 25 से 30 फीसदी तक का इजाफा हो गया है। फिलहाल यहां रोजाना 15 सौ तक सैलानी पहुंच रहे हैं। छोटे-छोटे जलाशयों में कछुए एवं मगरमच्छ को मस्ती करते देख बच्चे भी काफी उत्साहित हो रहे हैं।

फुहारों के बीच बोटिंग का आनंद
राजधानीवासियों की सबसे पसंदीदा जगहों में शुमार बोट क्लब इन दिनों सबसे ज्यादा आबाद और गुलजार है। हर उम्र के लोग यहां मौसम का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं और रिमझिम फुहारों के बीच झील में बोटिंग का मजा ले रहे हैं। युवाओं ने भी मानसून की पहली बारिश का खूब आनंद लिया और दोस्तों के साथ सैर-सपाटे किए। यहां सुबह से ही हजारों की संख्या में पर्यटकों की भीड़ उम़ड़ रही है।

मनुआभान की टेकरी गुलजार
मनुआभान की टेकरी भी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गई है। पहा़ड़ी पर पहुंचकर मौसम को निहारने का एक अलग ही आनंद है और लोग इसका भरपूर मजा ले रहे हैं। हरियाली से लदी हुई टेकरी भी पर्यटकों को लुभा रही है, साथ ही यहां पहुंचकर लोग शहर की खूबसूरती और प्रकृति के सौंदर्य को भी निहार रहे हैं।

सुहानी हुई कैरवा डैम की फिजा
बारिश के बीच घने जंगल और पहाड़‍ियों की सैर करने का एक अलग ही रोमांच होता है और इसी रोमांच को पूरा करने कैरवा डैम पहुंचने वाले युवाओं की संख्या भी कुछ कम नहीं है। युवाओं की मानें तो शांत वातावरण में हरियाली के बीच मानसून में मन ऐसा रम जाता है कि यहां बार-बार आने को मन करता है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सिंघम अगेन हिट है या फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर इस मल्टीस्टारर फिल्म का क्या है हाल

जीनत अमान : दम मारो दम

ज़ीनत अमान के बारे में 30 जानकारियां... बोल्डनेस को दी नई परिभाषा

बागी 4 से टाइगर श्रॉफ का खतरनाक लुक आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

प्रज्ञा कपूर ने अपनी गर्ल गैंग के साथ एंजॉय की गर्ल्स नाइट, शेयर की तस्वीरें

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव