Dharma Sangrah

अमिताभ ने फैलाई दुनिया भर में गुजरात की खुशबू....

बिगबी के प्रचार ने दिया गुजरात पर्यटन को बढ़ावा

Webdunia
FILE

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अमिताभ बच्चन से हाथ मिलाने की गुजरात की रणनीति रंग लाई है और पर्यटकों की आमद में अच्छी-खासी वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने अमिताभ को ब्रांड अंबेसेडर बनाए रखने का फैसला किया है।

गुजरात सरकार ने कुछ साल पहले अमिताभ को पर्यटन के लिए ब्रांड अंबेसेडर नियुक्त करते हुए प्रचार अभियान 'खुशबू गुजरात की' शुरू किया था। उसके बाद राज्य में पर्यटकों की संख्या में 50 लाख से अधिक की वृद्धि हुई है। अमिताभ यह प्रचार 'कुछ दिन तो गुजारो ं गुजरात में' वाक्य के साथ करते हैं।

मित्रा ने अमिताभ के जुड़ने को राज्य के पर्यटन में मील का पत्थर बताया। गुजरात के प्रधान सचिव विपुल मित्रा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रचार अभियान में अमिताभ के जुड़ने से राज्य के पर्यटन उद्योग को भारी फायदा हुआ है। पर्यटकों की संख्या में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है और हम उनके साथ काम करते रहेंगे। राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या 2006-07 में 123.43 लाख थी जो 2011-12 में 223.69 लाख हो गई।

FILE
मित्रा ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढा़वा देने के लिए बुनियादी ढांचा, प्रचार व नीति, तीनों स्तरों पर एक साथ काम कर रही है। सरकार आने वाले दिनों में धार्मिक पर्यटन, बीच टूरिज्म तथा चिकित्सा पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करेगी।

मित्रा ने बताया कि बीच (समुद्री तट) पर्यटन के लिए योजना आयोग ने 16,000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। बुनियादी ढांचा विकास के लिए 637 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय रण उत्सव चल रहा है जो 31 जनवरी 2013 तक चलेगा। इसके बाद 7-14 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव होगा तो 29-31 जनवरी को पक्षी प्रेमियों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा।

मित्रा ने कहा कि राज्य सरकार सोमनाथ व द्वारका जैसे धर्म स्थलों पर बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि और अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकें। (भाषा)

Show comments

बॉलीवुड हलचल

अक्षय खन्ना ने आलीशान बंगले में कराया वास्तु शांति हवन, धुरंधर की रिकॉर्ड कमाई के बीच भी वे हैं लाइमलाइट से दूर

धुरंधर दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली पहली हिंदी फिल्म

अवॉर्ड नाइट पर साथ दिखे विक्की कौशल और आलिया भट्ट, भंसाली की 'लव एंड वॉर' को लेकर बढ़ा उत्साह

2025 में बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने रेड कार्पेट फैशन को नए अंदाज में किया पेश

धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, रिलीज के दूसरे सोमवार किया इतना कलेक्शन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

धुरंधर रिव्यू: दुश्मन को घर में घुसकर मारने की कहानी

शोले क्या फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, गोल्डन जुबली पर 4K और Dolby 5.1 के साथ 12 दिसंबर को रिलीज

धर्मेन्द्र 100 से ज्यादा हिट फिल्मों वाला असली सुपरस्टार, अमिताभ-शाहरुख जैसे भी मीलों पीछे

धुरंधर का जादू कैसे चला? रणवीर सिंह की इस फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई के पीछे हैं ये 5 जबरदस्त कारण

गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में, देखिए लिस्ट