Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रेवलिंग करने से रिलीज होता है ये हार्मोन, सेहत के लिए ट्रेवल करना होता है लाभकारी

ट्रैवल करने के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, आइये जानते हैं क्यूँ है ट्रेवलिंग का इतना महत्व

Advertiesment
हमें फॉलो करें Benefits of travelling

WD Feature Desk

Benefits of travelling

घूमना सिर्फ एक शारीरिक क्रिया नहीं है, बल्कि यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है। ट्रैवल करना यानी यात्रा करना न केवल हमारे मन को खुशी देता है बल्कि हमारे हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं ट्रैवल करने से रिलीज होने वाले इस हार्मोन के फायदे ।

जब हम बाहर कहीं घूमने जाते हैं, तो हमारा शरीर एंडोर्फिन नामक हार्मोन रिलीज करता है। इसे 'खुशी का हार्मोन' भी कहा जाता है। आइए जानते हैं घूमने से रिलीज होने वाले इस हार्मोन के फायदे और यह हमारी जिंदगी को कैसे बेहतर बनाता है।ALSO READ: कर्नाटक का खूबसूरत हिल स्टेशन है प्रकृति की गोद में बसा कुर्ग

तनाव कम करता है:
जब हम ट्रैवल करते हैं, तो हमारा शरीर एंडोर्फिन नामक हार्मोन रिलीज करता है। यह हार्मोन तनाव को कम करने में मदद करता है। नए स्थानों की खोज और नए अनुभव हमें रिलैक्स महसूस कराते हैं।

मूड बेहतर होता है:
एंडोर्फिन हमारे मूड को अच्छा बनाता है। नए स्थानों पर घूमने और नई चीज़ें देखने से हमारा मूड अपने आप अच्छा हो जाता है और हम खुश महसूस करते हैं।

शारीरिक हेल्थ में होता है सुधार:
ट्रैवल करना एक अच्छा व्यायाम है।इसमें हम बहुत चलना, घूमना और नई जगहों का आनंद लेना शामिल होता है। यह हमारे दिल को स्वस्थ रखता है और शरीर को मजबूत बनाता है।

नींद में होता है सुधार:
ट्रैवल करने से हमारी नींद की गुणवत्ता भी बेहतर होती है। एंडोर्फिन की वजह से हमारा शरीर और दिमाग आराम महसूस करते हैं, जिससे हमें अच्छी और गहरी नींद आती है।

ऊर्जा और काम में सुधार:
जब हमारा मूड अच्छा होता है और हम तनावमुक्त होते हैं, तो हमारी ऊर्जा और काम करने की क्षमता बढ़ती है। ट्रैवल से हमें नई ऊर्जा मिलती है और हम अपने काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीमद रामायण में दिखाई जाएगी रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग की कहानी