यूक्रेन में रूसी सेना आम लोगों का कर रही बलात्कार और उत्पीड़न : यूएन मानवाधिकार विशेषज्ञ

यूक्रेन में रूसी सेनाएं आम लोगों को बना रही निशाना

UN News
मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (12:39 IST)
File Photo
संयुक्त राष्ट्र द्वारा नियुक्त स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने यूक्रेन में रूसी आक्रमण के बारे में अपनी नवीनतम रिपोर्ट के प्रमुख बिन्दु प्रकाशित किए हैं, जिनमें, रूसी सेनाओं पर युद्धापराध के नए आरोप लगाए गए हैं।

यूक्रेन पर स्वतंत्र अन्तरराष्ट्रीय जांच आयोग के सदस्यों ने सोमवार को जिनीवा में मानवाधिकार परिषद को बताया है कि उन्होंने आवासीय इमारतों, बुनियादी ढांचे और चिकित्सा संस्थानों पर विस्फोटक हथियारों से किए गए हमलों के दस्तावेज़ एकत्र किए हैं। साथ ही उत्पीड़न किए जाने संबंधी, यौन व लिंग आधारित हिंसा के दस्तावेज़ भी इकट्ठे किए गए हैं।

बलात्कार के आरोप : जांच आयोग के अध्यक्ष आयुक्त ऐरिक मोज़ ने, रिपोर्ट के हृदय विदारक निष्कर्ष, मानवाधिकार परिषद के सामने प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि ख़ेरसॉन क्षेत्र में, ‘रूसी सैनिकों ने 19 वर्ष से लेकर 83 वर्ष तक की महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसा के कृत्यों को अंजाम दिया’, इसके साथ ही अक्सर दीगर मानवाधिकार हनन किए जाने की धमकियां भी दी गईं।

ऐरिक मोज़ ने कहा, ‘अधिकतर मामलों में परिवारजन को पास के ही कमरे में रखा गया, इस तरह उन्हें मानवाधिकार हनन किए जाने की आवाज़ें सुनने के लिए विवश किया गया’

बड़े पैमाने पर उत्पीड़न : जांच आयोग ने कहा है कि ख़ेरसॉन और ज़ैपोरिझझिया क्षेत्रों में उसकी जांचों से रूसी सशस्त्र सेनाओं द्वारा, यूक्रेनी सेना के तथाकथित मुख़बिर होने के आरापों का सामना करने वाले लोगों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर और व्यवस्थित तरीक़े से उत्पीड़न  किए जाने के संकेत मिले हैं। कुछ मामलों में ऐसे लोगों की मौत तक भी हो गई।

ऐरिक मोज़ ने उत्पीड़न का शिकार हुए एक व्यक्ति का उदाहरण देते हुए कहा, हर बार मेरा जवाब यही रहा कि मुझे नहीं मालूम या मुझे कुछ याद नहीं आ रहा है, उन्होंने मुझे बिजली के झटके दिए... मुझे याद नहीं कि वो झटके कितनी देर तक चले। मुझे लगा कि जैसे वो अन्तहीन समय तक चले

बच्चों के स्थानान्तरण की जांच एक प्राथमिकता : जांच आयोग के आयुक्तों ने संकेत दिया कि उन्होंने, माता-पिता या अभिभावकों से अलग केवल बच्चों को, रूसी महासंघ को भेजे जाने के व्यक्तिगत मामलों की जांच भी जारी रखी है। आयुक्त ऐरिक मोज़ ने मानवाधिकार परिषद को भरोसा दिलाते हुए कहा, “ये जांच हमारी प्राथमिकता सूची में काफ़ी ऊपर है’

जनसंहार के लिए उकसावा: जांच आयोग ने यूक्रेन में जनसंहार के आरोपों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए आगाह किया है कि रूसी सरकारी व अन्य मीडिया में भड़काऊ सामग्री के प्रसारण को जनसंहार के लिए उकसावा माना जा सकता है। अध्यक्षीय आयुक्त ऐरिक मोज़ ने कहा कि जांच आयोग ऐसे मुद्दों पर भी अपनी जांच जारी रखे हुए है।

जवाबदेही की पुकार : संयुक्त राष्ट्र द्वारा नियुक्त स्वतंत्र मानवाधिकार जांच कर्ताओं ने जवाबदेही की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है और इस बात पर खेद व्यक्त किया है कि रूसी महासंघ को भेजे गए उनके तमाम संचार का कोई उत्तर नहीं मिला है। जांच आयुक्तों ने अपनी रिपोर्ट में यूक्रेन सरकार के अधिकारियों से भी उनकी अपनी सेनाओं द्वारा मानवाधिकार हनन के कुछ मामलों की त्वरित और सम्पूर्ण जांच कराए जाने का आग्रह किया है।

जांच आयोग : यूक्रेन पर स्वतंत्र अन्तरराष्ट्रीय जांच आयोग का गठन यूएन मानवाधिकार परिषद ने मार्च 2022 में किया था। जिसका काम यूक्रेन पर रूसी महासंघ के आक्रमण के सन्दर्भ में मानवाधिकार हनन के तमाम मामलों, अतरराष्ट्रीय क़ानून के उल्लंघन और सम्बन्धित अपराधों की जांच करना है। इस जांच आयोग में तीन आयुक्त हैं जिनके नाम हैं– अध्यक्ष ऐरिक मोज़, पाबलो डी ग्रीफ़ और वृन्दा ग्रोवर (भारत)। वो यूएन स्टाफ़ नहीं हैं और उन्हें उनके कामकाज के लिए संयुक्त राष्ट्र से कोई वेतन नहीं मिलता है।

इस जांच आयोग का कार्यकाल मानवाधिकार परिषद ने अप्रैल 2023 में एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया था और यूएन महासभा में इसकी अगली रिपोर्ट अक्टूबर 2023 में प्रस्तुत की जाएगी।
(Credit: UN News Hindi)

सम्बंधित जानकारी

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

वाराणसी में गन पॉइंट पर लूटे 147 भरे सिलेंडर, अखिलेश यादव ने कहा- मुफ्त सिलेंडर का वादा इसी तरह पूरा होगा

भागवत की मंदिर-मस्जिद सलाह पर ध्यान नहीं दे रही BJP : खरगे

वायनाड भूस्खलन : प्रियंका गांधी केंद्र पर ‘दबाव’ बनाने के साथ केरल के CM को लिखेंगी पत्र

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

अगला लेख