budget 2018 : मध्यम वर्ग को बड़ा झटका, आयकर स्लैब में बदलाव नहीं

Webdunia
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (12:10 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट पेश किया। बजट से जुड़ी हर जानकारी...

* इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं।
* स्टैंडर्ड डिडेक्शन की फिर से शुरुआत। 40 हजार रुपए का स्टैंडर्ड डिडेक्शन मिलेगा।
* जितनी सैलरी है उसमें 40 हजार रुपए घटाकर टैक्स देना होगा।
* कंपनियों के टैक्स पर बड़ी घोषणा, 250 करोड़ तक टर्नओवर वाली कंपनियों को 25 प्रतिशत टैक्स। इसके तहत एमएसएमई में 99 प्रतिशत कंपनियों को 25 फीसदी टैक्स।
* बैंक डिपाजिट पर छूट 10 से बढ़ाकर 50 हजार की गई।
* वरिष्ठ नागरिकों के लिए जीवन बीमा निगम द्वारा संचालित ‘प्रधानमंत्री वय वंदन योजना’ में निवेश करने की सीमा 7.5 लाख रुपए से दोगुना बढ़ाकर 15 लाख रुपए की गई।
* बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक गिरा।
* किसान उत्पाद कंपनियों को टैक्स में 100 फीसदी छूट।
* वर्ष 2017-18 में सरकार का घाटा 5.95 लाख करोड़।
* वित्तीय घाटा काबू में रखने की कोशिश।
* अभी जीडीपी का 3.5 फीसदी सरकारी घाटा।
* अगले साल का जीडीपी घाटा 3.3 फीसदी रहने का अनुमान।
* डायरेक्टर टैक्स कलेक्शन 12.6 फीसदी।
* कालेधन के खिलाफ मुहिम का असर। इनकम टैक्स कलेक्शन 90 हजार करोड़ रुपए बढ़ा।
* 19.25 लाख नए टैक्स देने वाले बढ़े।
* राष्ट्रपति और राज्यपालों का वेतन बढ़ेगा।
* राष्ट्रपति का वेतन बढ़कर 5 लाख और उपराष्ट्रपति का वेतन 4 लाख होगा, जबकि राज्यपाल का वेतन 3.5 लाख रुपए होगा।
* सांसदों के वेतन और भत्ते हर पांच साल में बढ़ेंगे।
* उद्योग के लिए 16 अंकों का आधार जैसा नंबर। 
* सरकारी कंपनियां शेयर बेचकर 80 हजार करोड़ जुटाएंगी। 
* 2 बीमा सरकारी कंपनियां शेयर बाजार में आएंगी। 
* कुल 14 सरकारी कंपनियां शेयर बाजार से जुड़ेंगी। 
* आधार से जरूरतमंद लोगों को फायदा मिला। 
* देश में क्रिप्टो करेंसी नहीं चलेगी। बिटकॉइन जैसी करेंसी नहीं चलेगी। इस बारे में रिजर्व बैंक भी पहले ही ऐलान कर चुका है।
* 3600 नई रेल पटरियां बिछाई जाएंगी।
* सुरक्षा वॉर्निंग सिस्टम पर जोर रहेगा। 
* 600 स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा। स्टेशन पर एस्केलेटर, वाईफाई, सीसीटीवी लगाए जाएंगे। 
* मुंबई लोकल का दायरा बढ़ाया जाएगा। 
* मुंबई में 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार किया जाएगा। 
* पटरी और गेज बदलने पर खर्चा होगा। 
* पूरी भारतीय रेल ब्रॉडगेज हो जाएगी। 
* रेलवे के लिए 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
* स्मार्ट सिटी के 99 शहरों का चयन।
* धार्मिक पर्यटन के लिए हेरीटेज सिटी योजना।
* 100 स्मारकं को आदर्श बनाया जाएगा।
* सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा कराना चाहती है।
* नए कर्मचारियों के ईपीएफ में सरकार 12 फीसदी योगदान देगी।
* 70 लाख नई नौकरियों के अवसर पैदा किए जाएंगे।
* व्यापार शुरू करने के लिए 3 लाख करोड़ का फंड।
* मुद्रा योजना के लिए 3 लाख करोड़ का फंड।
* छोटे उद्योगों के लिए 3794 करोड़ रुपए।
* 5 संसदीय  क्षेत्रों में एक मेडिकल कॉलेज होगा।
* हेल्थ वेलनेस फंड के लिए 1200 करोड़ रुपए।
* देश की 40 फीसदी आबादी के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी।
* बजट में आयुष्मान भारत का एलान। स्वस्थ भारत से ही भारत समृद्ध हो सकता है। 
* 5 लाख नए स्वास्थ्य केन्द्र लोगों के घरों के पास बनाए जाएंगे। 
* गरीबों के इलाज के लिए सरकार प्रतिबद्ध।
* गरीब लोगों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य सुविधा देंगे।
* स्वास्थ्य योजना से 50 करोड़ गरीबों को फायदा होगा। 
* गरीबों को दवाइयों के लिए 1200 करोड़ रुपए का फंड।
* वडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी बनेगी। 
* प्री नर्सरी और 12वीं तक सबको शिक्षा देने पर जोर। 
* प्री नर्सरी से 12वीं तक शिक्षा के लिए एक ही नीति। 
* आदिवासियों को हम उन्हीं के परिवेश में शिक्षा देने का प्रयास।
* आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे। 
* डिजिटल माध्यम से शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 
* 51 लाख नए घर बनाए जा रहे हैं।
* महिलाओं को 8 करोड़ गैस कनेक्शन देंगे। 
* 8 करोड़ गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन।
* 4 करोड़ घरों को सौभाग्य योजना के तहत बिजली। 
* छह करोड़ शौचालय बनाए गए। दो करोड़ शौचालय और बनाए जाएंगे।
* आठ प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है खाद्य प्रसंस्करण उद्योग।
* किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन और मछली पालन में भी।
* 42 मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे।
* बांस मिशन के लिए 1290 करोड़ रुपए। बांस को वन क्षेत्र से अलग किया।
* मछली और पशुपालन के लिए 2 नए फंड मिलेंगे। दो नए फंड पर 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
* खेती के कर्ज के लिए 11 लाख करोड़ रुपए।
* मंडी व्यवस्था में सुधार के लिए 2 हजार करोड़।
* फसल को क्लस्टर मॉडल पर विकसित करेंगे।
* सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। अब तक कुछ ही फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता था।
* ऑपरेशन ग्रीन की स्थापना की जाएगी। आलू, प्याज, टमाटर के लिए भी ऑपरेशन ग्रीन।
* ऑपरेशन ग्रीन के लिए 500 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव।
* खरीफ का समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना। 
* 30 करोड़ टन फलों का उत्पादन हुआ। 
* 470 एपीएमसी ई नैम नेटवर्क से जुड़े। 
* किसानों की शिकायत थी कि फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता।
* देश का कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर, वर्ष 2016-17 में 27.50 करोड़ टन अनाज और 30 करोड़ टन फलों का उत्पादन हुआ।
* जीडीपी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
* दो-तीन में पासपोर्ट घर आ रहा है।
* हृदय में लगने वाले स्टेंट की कीमत कम की है।
* सरकार किसानों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है।
* कड़ी मेहनत के चलते आज कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर।
* 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य।
* कृषि को हम एक एंटरप्राइज के रूप में लेंगे।
* हमारी कोशिश है कि किसानों को उनकी लागत से डेढ़ गुणा मिले।
* हमारा फोकस गांवों के विकास पर होगा।
* उज्जवला योजना के माध्यम से सरकार गरीबों को मुफ्त गैस दे रही है।
* गरीबों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा के लिए योजना शुरू की गई।
* सरकार ने पारदर्शी शासन दिया।
* लोगों के जीवन में सरकारी दखल कम।
* दवाइयां कम कीमत पर बेची जा रही हैं।
* ईज ऑफ लिविंग पर जोर दे रहे हैं।
* भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
* अर्थव्यवस्था पटरी पर है।
* अप्रत्यक्ष कर में बढ़ोतरी हुई है।
* आईएमएफ ने हमारी तारीफ की है।
* अगले साल जीडीपी 7.4 फीसदी रहने का अनुमान।
* मोदी के फैसलों से देश तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था।
* जीएसटी आने के बाद टैक्स बढ़ा। जीएसटी को और आसान बनाया गया।
* दिवालिया कानून हम लेकर आएंगे।
* आर्थिक सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
* नोटबंदी के बाद भारत में कैश का चलन कम हुआ है।
* हम गरीबी को दूर करेंगे और मजबूत भारत का निर्माण करेंगे।
* हमने ईमानदार देश का वादा किया था।
* भाजपा सांसद चिंतामणि के निधन पर बजट से पहले लोकसभा में श्रद्धांजलि।
* लोकसभा की कार्यवाही शुरू, कुछ ही देर में शुरू होगी संसद।
* हिन्दी में बजट पेश करेंगे जेटली, कुछ हिस्सा अंग्रेजी में भी होगा। 
* कैबिनेट ने बजट को दी मंजूरी
* कुछ ही देर में शुरू होगी कैबिनेट की बैठक
* संसद भवन पहुंचे नरेन्द्र मोदी
* संसद भवन पहुंचे वित्तमंत्री जेटली। 
* बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंचीं। कुछ ही देर में पेश होगा बजट।
* बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़त।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

Share bazaar: बाजार में जोरदार तेजी, Sensex उछलकर 79,000 के पार, Nifty भी 557 अंक चढ़ा

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

अगला लेख