बजट में स्पेशल पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से भी आपकी जेब पर नहीं पड़ेगा असर,जानें वजह

सरकार बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल पर 2 रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लेगी

विकास सिंह
बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (11:08 IST)
भोपाल। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में पेश अपने बजट में बिना एथेनॉल वाले पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रु/ली ड्यूटी बढ़ा दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल पर 2 रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लेगी। पेट्रोल-डीजल पर यह अतिरिक्त टैक्स एक अक्टूबर 2022 से लगाया जाएगा। बजट के एलान के बाद आपको एक अक्टूबर से बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल मतलब ब्रांडेड पेट्रोल-डीजल के लिए 2 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। 
 
ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार के इस फैसले से महंगाई बढ़ेगी। ‘वेबदुनिया’ से बातचीत में मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह कहते हैं कि सरकार के इस फैसले से सीधे तौर पर आम  आदमी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और न ही इस फैसले से पेट्रोल-पंप पर बिकने वाले पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 
 
इसकी वजह बताते हुए कहते हैं कि आप जो पेट्रोल या डीजल किसी भी पेट्रोल पंप से लेते हैं वो ब्लेंडेड होता है। यानी उसमें पहले से एथेनॉल मिला होता है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे और आपकी जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह कहते हैं कि सरकार की यह पूरी कवायद पेट्रोल-डीजल में एथेनॉल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए है। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार पेट्रोल-डीजल में एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ावा दे रही है। 

मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह कहते हैं कि बिना एथेनॉल वाला या ब्रांडेड पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल केवल इंडस्ट्रियल यूज में किया जाता है, ऐसे में इसका उपयोग देश में सीमित मात्रा में ही होता है। इस तरह के पेट्रोल का यूज क्लाथ इंड्रस्टी और रबर इंड्रस्टी में होता है।  
 
दरअसल देश में प्रदूषण कम करने के लिए केंद्र सरकार ने कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने और आयात पर निर्भरता घटाने के लिए 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिल के लक्ष्य रखा है। वर्तमान में पेट्रोल में करीब 10 फीसदी एथेनॉल मिलाया जा रहा है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख