Union Budget 2023-24 : फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

Webdunia
रविवार, 29 जनवरी 2023 (17:12 IST)
नई दिल्ली। शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह आम बजट 2023-24 और अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों का कहना है कि मौजूदा तिमाही नतीजों का सीजन, वैश्विक बाजार के रुझान, घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़े और वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगे।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, सबसे प्रमुख घटनाक्रम एक फरवरी को पेश होने वाला आम बजट और उसी दिन अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक है। जहां कई कंपनियां चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की कमाई के आंकड़ों की घोषणा करेंगी, वहीं वाहनों की मासिक बिक्री के आंकड़े भी सप्ताह के दौरान आएंगे।

उन्होंने कहा, बाजार की निगाह इस सप्ताह अडाणी समूह पर भी नजर रहेगी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) का प्रवाह भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होगा। पिछले सप्ताह निवेश शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडाणी समूह पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर तेजी से नीचे आ गए हैं।

वृहद आर्थिक मोर्चे पर विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) आंकड़े क्रमश: बुधवार और शुक्रवार को आएंगे। सैमको सिक्योरिटीज के बाजार परिप्रेक्ष्य और शोध प्रमुख अपूर्व सेठ ने कहा, एक फरवरी को आम बजट के पेश होने के कारण यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।

कंपनियों की तिमाही कमाई से भी शेयर बाजार की गति प्रभावित होती है। एफओएमसी की बैठक पर दुनियाभर के निवेशकों की निगाह होगी। इस महीने अब तक 17000 करोड़ रुपए की निकासी कर चुके विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार का रुझान तय करेंगी।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के तकनीकी शोध उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, आम बजट के कारण यह सप्ताह न सिर्फ वित्तीय बाजारों, बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इसके अलावा निवेशकों की नजर अमेरिकी केंद्रीय बैंक के बैठक के नतीजों पर रहेगी।

उन्होंने कहा, आंकड़ों की बात करें तो वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के लिए पीएमआई आंकड़ों पर भी सभी की निगाह रहेगी। सप्ताह के दौरान लार्सन एंड टुब्रो, एसीसी, सनफार्मा, एचडीएफसी, आईटीसी और एसबीआई जैसी कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,290.87 अंक या 2.12 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख