बजट में किसको क्या मिला, जानिए 10 बातों से

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 24 जुलाई 2024 (14:51 IST)
Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। बजट में मध्यमवर्गीय, महिलाएं, किसान, छात्र, बेरोजगारों और निवेशकों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। 10 बातों से जानिए निर्मला सीतारमण ने अपने 7वें बजट में किसे क्या दिया? ALSO READ: Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की 8 बड़ी बातें
 
टॉप 500 कंपनियों में 1 करोड़ को इंटर्नशिप : बजट में 5 साल में टॉप 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप का भी ऐलान किया गया। इसमें 5000 रुपए प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे। इसके लिए 21 साल से 24 साल की उम्र के युवा ही आवेदन कर सकेंगे। 
 
पहली बार नौकरी पाने वालों को 3 किस्तों में 15 हजार : सीतारमण ने अपने बजट में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 3 योजनाओं का ऐलान किया। इसके तहत पहली नौकरी पर 1 माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। 3 किस्तों में अधिकतम 15000 हजार रुपए देंगे। 1 लाख रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी पर लाभ मिलेगा। 2 साल के लिए लागू इस स्कीम से 2.1 करोड़ लोगों को फायदा होगा। ALSO READ: EPFO को लेकर बजट में बड़ा ऐलान, 3 योजनाओं से मिलेगा फायदा
 
उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक के लोन पर 3 प्रतिशत ब्याज छूट : बजट में घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 1 लाख छात्रों को 10 लाख तक के लोन पर 3 प्रतिशत ब्याज छूट देने का प्रावधान है। यह लोन बिना सिक्यूरिटी का होगा। इस योजना के तहत उन छात्रों को फायदा मिलेगा जिन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
 
कैपिटल गेन टैक्स बढ़ा : बजट में कैपिटर गैन टेक्स बढ़ाकर निवेशकों को बड़ा झटका दिया गया है। शार्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स में 5 और लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स की गणना के लिए लिस्टेड शेयरों के 12 माह और सोना, चांदी, डिबेंचर बांड और अनलिस्टेड शेयरों आदि के लिए 24 माह का होल्डिंग पिरियड किया गया।
 
शेयर बाजार पर टैक्स की मार : बजट में फ्यूचर ट्रेडिंग में STT 0.0125 फीसदी से बढ़ाकर 0.02 फीसदी कर दिया गया है जबकि ऑपशन ट्रेडिंग में STT 0.0625 से बढ़ाकर 0.10 कर दिया गया है। कैपिटल गेन टैक्स के साथ ही इन टैक्सों में हुए इजाफे से शेयर बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ेगी। कस्टम ड्यूटी 9 फीसदी घटने से सोने और चांदी में निवेशकों को रुझान फिर बढ़ेगा। लोगों को सोने पर अब 15 के स्थान पर मात्र 6 फीसदी कर देना होगा।
 
एंजेल टैक्स खत्म होने से स्टार्टअप कंपनियों को फायदा : बजट में एंजेल टैक्स खत्म होने से स्टार्टअप कंपनियों को बड़ा फायदा होगा। यह टैक्स खत्म होने से स्टार्टअप कंपनियों के लिए फंड जुटाना ज्यादा आसान हो जाएगा। स्टार्टअप कंपनियों को अपनी फंडिंग पर 30.9 फीसदी एंजेल टैक्स देना पड़ता है। निवेश पर लगने वाले टैक्स से स्टार्टअप परेशान थे और पिछले 12 सालों से इसे खत्म करने की मांग कर रहे थे। ALSO READ: बजट में स्टार्टअप कंपनियों को बड़ी राहत, निवेश पर खत्म होगा एंजल टैक्स
 
MSME को 20 लाख का लोन : बजट में MSME के लिए लोन की राशि को 50 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए कर दिया गया है। तरुण कैटेगरी में मुद्रा लोन लेकर समय पर चुका देने वालों को अब 10 लाख की जगह 20 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा। MSME से अब तक 11.10 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। सरकार ने 2025 तक इसमें 5 करोड़ लोगों के रोजगार का लक्ष्‍य रखा है।
 
प्रॉपर्टी बेचने पर नहीं मिलेगा महंगाई का लाभ : इंडेक्सेशन बेनेफिट खत्म होने से प्रॉपर्टी बेचने पर नहीं मिलेगा महंगाई का लाभ। हालांकि सरकार ने प्रॉप्टी पर लगने वाले कैपिटल गेन टैक्स को 20 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी कर दिया है। महंगाई के मुकाबले घर ज्यादा महंगा हुआ तो नई व्यवस्था में लाभ है। महंगाई के मुकाबले घर के दाम ज्यादा नहीं बढ़ने से आपको नुकसान हो सकता है। घर किराए की आय बिजनेस इनकम में नहीं आएगी। इसे हाउस प्रॉपर्टी से होने वाली आय के रूप में ही दिखाना होगा।
 
पेंशन पर सरकार का जोर : सरकार ने बजट में साफ कर दिया है कि वह पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की इच्छुक नहीं है। न्यू पेंशन स्कीम (NPS) में राज्य और केंद्र सरकार की तरह ही अब निजी कंपनियां भी कर्मचारी के मूल वेतन का 14 फीसदी हिस्सा निवेश कर सकेगी। पहले यह सीमा 10 फीसदी थी। इससे कर्मचारियों के रिटायरमेंट खाते में ज्यादा पैसा जुड़ सकेगा। एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत माता पिता भी नाबालिग बच्चों के लिए पेंशन फंड में अंशदान कर सकेंगे। बच्चे के व्यस्क होने पर यह योजना स्वत: सामान्य एनपीएस खाते में तब्दिल हो जाएगी। 

6 करोड़ किसानों की जमीन का रिकॉर्ड : बजट में किसानों के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होने का प्रावधान है। 6 करोड़ किसान और उनकी जमीन का ब्योरा रजिस्ट्री में दर्ज होगा। 2 साल में 1 करोड़ किसान प्राकृतिक खेती से जुड़ेंगे। जलवायु के अनुकूल अधिक उपज वाली 109 नई फसल किस्में आएंगी। जनसर्मथ एप के माध्यम से किसान घर बैठे 1.6 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

अगला लेख