Budget में सरकार ने की 20,000 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ परमाणु ऊर्जा मिशन की घोषणा
दूसरा बजट पेश करते हुए सीतारमण ने प्रौद्योगिकी अनुसंधान के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और आईआईएससी में अगले 5 साल में 10,000 फैलोशिप शुरू करने की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करते हुए सीतारमण ने प्रौद्योगिकी अनुसंधान के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और आईआईएससी में अगले 5 साल में 10,000 फैलोशिप शुरू करने की भी घोषणा की।
ALSO READ: बजट में निर्मला सीतारमण का बड़ा एलान, सस्ता होगा यह सामान
परमाणु ऊर्जा का कुल हिस्सा 2,480 मेगावॉट होगा : इसके अलावा वित्तमंत्री ने एक राष्ट्रीय स्थानिक मिशन स्थापित करने और पांडुलिपि विरासत के सर्वेक्षण, प्रलेखन और संरक्षण के लिए ज्ञान भारत मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। पिछले साल फरवरी में सरकार ने 13,800 मेगावॉट बिजली उत्पादन के लिए 18 और परमाणु ऊर्जा रिएक्टर जोड़ने की घोषणा की थी जिससे ऊर्जा मिश्रण में परमाणु ऊर्जा का कुल हिस्सा वर्ष 2031-32 तक 22,480 मेगावॉट हो जाएगा।
Edited by: Ravindra Gupta