मायावती के झांसे में न आए जनता : अखिलेश

Webdunia
बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (15:02 IST)
उन्नाव। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता को उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा समेत किसी भी दल से कोई तालमेल न करने का दावा जताने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती के झांसे में नहीं आने की सलाह देते हुए बुधवार को कहा कि बसपा की नेता कब किससे समझौता कर ले, कुछ नहीं कहा जा सकता।
 
मुख्यमंत्री ने बांगरमऊ में सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि यह पत्थर वाली सरकार भी धोखा देने के लिए तैयार है। आज आपने अखबार में पढ़ा होगा कि हमारी बुआ (मायावती) ने कहा कि हम विपक्ष में बैठेंगे, हम सरकार नहीं बनाएंगे। अभी तो दूसरे चरण का मतदान नहीं खत्म हुआ और वे पहले से ही विपक्ष में बैठने लगीं। याद रखना कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना वोट दिलवा दिया था। बहुत सावधान रहना इस पत्थर वाली सरकार की नेता से।
 
उन्होंने कहा कि इस पत्थर वाली सरकार के चक्कर में नहीं पड़ना। यह कब किससे समझौता कर ले, कुछ पता नहीं। वे (मायावती) पहले भी (भाजपा के साथ) रक्षाबंधन मना चुकी हैं, क्या पता, कहीं फिर से न मना लें? मालूम हो कि मायावती ने मंगलवार को अपनी रैलियों में कहा था कि भाजपा ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई है कि बसपा चुनाव के बाद उसके साथ गठबंधन करके सरकार बनाएगी। दरअसल, बसपा किसी भी दल को न तो समर्थन देगी और न ही लेगी। इसके बजाय वह विपक्ष में बैठना पसंद करेगी।
 
अखिलेश ने कहा कि मायावती अब पुलिस को भी धोखा दे रही हैं। कह रही हैं कि वे बॉर्डर वाला मामला खत्म कर देंगी। तुम (मायावती) पर कौन भरोसा करेगा, वह खुद बॉर्डर वाला मामला लाई थीं, यह पुलिस के लोग जानते हैं। हालांकि अखिलेश ने रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों को आगाह भी किया कि हमें आपकी बुराई वाला मामला भी ठीक करना होगा। अगर कभी (धन का) लेन-देन होगा और जनता 100 नंबर पर शिकायत कर देगी तो आपको वह (धन) वापस करना होगा।
 
अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आलू की सबसे बड़ी मंडी कन्नौज में बनने जा रही है। किसी को अगर आलू का कारोबार करना है, तो सरकार आने वाले समय में सुविधा देगी ताकि आलू का किसान परेशान न हो। आलू के तमाम कारोबारी हैं। अब तो बाबा रामदेव भी योग छोड़कर थोड़ा-बहुत इस कारोबार में लग गए हैं। हमने भी उन्हें जमीन दी है ताकि वे अपने उद्योग के लिए हमारे किसानों से उपज खरीदें।
 
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार ने कम से कम विकास की शुरुआत तो की है। लोग मान रहे हैं कि उत्तरप्रदेश आगे बढ़ रहा है। हमने घोषणापत्र में जो कर सकते थे, वह किया है। हम और सुधार करेंगे। हम सरकारी भर्ती तो करेंगे ही, साथ ही युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार में भी मदद करेंगे।
 
सपा अध्यक्ष ने पार्टी के बागियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग सपा के प्रत्याशी को हराने आए हैं। जो लोग साइकिल छोड़कर चले गए थे वे साइकिल को पीछे करने आए हैं। हमें बांगरमऊ की जनता पर हमें भरोसा है, वह ऐसे प्रत्याशियों को सबक सिखाएगी। एक धक्का मार दो ताकि वे एक्सप्रेस-वे पर पहुंच जाएं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Attack पर शिवसेना UBT का बड़ा दावा, खुफिया तंत्र की विफलता का परिणाम है यह हमला

Pahalgam terrorist attack : TRF के आतंकी थे पहलगाम के दरिंदे, कैसे करता है काम, कौन हैं आका, क्या है इसका मकसद, क्यों रची थी साजिश

Pahalgam Attack : आतंकी कर रहे थे गोलीबारी, 2 जोड़ों की इस तरह बची जान, सुनाई अपनी भयावह कहानी

Pahalgam Attack : आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक हुई खत्‍म, सभी दलों ने सरकार के इस कदम का किया समर्थन, सुरक्षा को लेकर उठाए ये सवाल

UP बोर्ड का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को, 54 लाख छात्र कर रहे बेसब्री से इंतजार

अगला लेख