अखिलेश के बाद अब राहुल गांधी ने बताया स्कैम का मतलब

Webdunia
सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (07:41 IST)
उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों का दौर बढ़ता जा रहा है। रविवार को कानपुर से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले राहुल गांधी सहारनपुर में भी भाजपा पर बरसे।

 
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की स्कैम की परिभाषा पर पलटवार करते हुए कहा, 'जो गलत काम करता है, उसे सब जगह स्कैम ही दिखाई देता है। मेरे लिए स्कैम का मतलब है सेवा, करेज (साहस), एबिलिटी (क्षमता) और मॉडेस्टी (नम्रता)।'
 
राहुल ने आगे कहा कि जैसे बिहार के चुनाव के बाद मोदीजी के मुंह से बिहार शब्द नहीं निकला था, उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद मोदीजी के मुंह से उत्तर प्रदेश शब्द नहीं निकलेगा।
 
वहीं, अखिलेश यादव ने भी मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिन्होंने अच्छे दिन की बात कही, आपको सबको लाइन में लगा दिया। 
 
इससे पहले सहारनपुर की रैली में राहुल गांधी ने फिराक गोरखपुरी के शब्दों में कहा, 'हम दोनों में फरक है बस इतना, एक कहता है ख्वाब, एक कहता है सपना।' उन्होंने कहा, 'मैं हिंदी और उर्दू का दोआब हूं, मैं वो आइना हूं जिसमें आप हैं। हमारा गठबंधन यूपी के भविष्य का आईना है।'
 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से चुनाव होने हैं। ये चुनाव 403 सीटों पर कुल सात चरणों में होंगे। इस बार उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है। इसके लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ प्रचार कर रहे हैं।
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

अगला लेख