यूपी को 2 भ्रष्ट लोगों का साथ पसंद नहीं : अनुप्रिया पटेल

Webdunia
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के नारे 'यूपी को ये साथ  पसंद है' को लेकर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को दावा किया कि  राज्य की जनता को 2 भ्रष्ट लोगों का साथ बिलकुल भी पसंद नहीं है और चुनाव के बाद दोनों  पार्टियों का मुगालता खत्म हो जाएगा।
अनुप्रिया ने बातचीत में कहा कि नारेबाजी से जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। असल  में यह 2 भ्रष्ट लोगों का साथ है, जो यूपी को बिलकुल भी पसंद नहीं है। यह बात इस चुनाव  में साबित हो जाएगी। दरअसल, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी  को केंद्र में रखकर 'यूपी को ये साथ पसंद है' का नारा दिया गया है।
 
अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश में  लूटपाट, भ्रष्टाचार, जमीनों पर अवैध कब्जे और अवैध खनन को संरक्षण दिया तो दूसरी तरफ  यूपीए सरकार में राहुल गांधी की आंखों के सामने किस कदर भ्रष्टाचार हुआ, उसके बारे में  बताने की जरूरत नहीं है। जनता दोनों को बखूबी जानती है। 
 
अखिलेश की विकास पुरुष की छवि पेश किए जाने के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य  राज्यमंत्री ने कहा कि विज्ञापनों से कोई विकास पुरुष नहीं बनता, इसके लिए तो काम करना  पड़ता है। सपा और उसके नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मुगालता पाल रखा है और नतीजे आने  पर इनका यह मुगालता खत्म हो जाएगा। 
 
उन्होंने दावा किया कि उत्तरप्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव भाजपा की  अगुवाई वाले गठबंधन के माध्यम से होगा। सपा-कांग्रेस के गठबंधन को करारी हार का सामना  करना पड़ेगा। उत्तरप्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। ऐसे हालात  उत्तरप्रदेश में दिखाई दे रहे हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

सभी देखें

नवीनतम

Terrorist अखनूर के बटल में सेना की एम्बुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकी ढेर

प्रियंका ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- संविधान को कर रहे हैं कमजोर

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत चीन सीमा समझौते को लेकर क्या बोले रूसी राजदूत

मणिपुर में 3 उग्रवादी गिरफ्तार, जनता तथा व्यापारियों से कर रहे थे जबरन वसूली

UP: सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत

अगला लेख