भाजपा जीतती है तो ये होंगे मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2017 (12:48 IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का महासंग्राम अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। आज शाम से प्राचार थम गया और अब 11 मार्च को परिणाम आने वाले हैं। इस बीच सकारात्मक परिणाम की उम्मीद से उत्साहित भाजपा ने अपने मुख्‍यमंत्री की तलाश करना भी शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीत को लेकर आश्वस्त भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लिए एक सही मुख्यमंत्री चुनने की पहल शुरू हो चुकी है। हालांकि पार्टी हर संभव स्थिति के बारे में सोच रही है और किसी भी हालात के लिए खाका तैयार है।
 
लिस्ट में इनके नाम प्रमुखता से हैं:-
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की इस रेस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। पार्टी में उनकी भागीदारी और एक बड़ा जनसमर्थन उनके पक्ष में जा सकता है। वहीं सूत्रों का कहना है कि केशव प्रसाद मौर्य और संघ के बीच घनिष्ठता उनकी उम्मीदवारी को और पक्की करती है। 
 
मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदार के रूप में वरिष्ठ नेता और ओबीसी चेहरा उमा भारती का नाम भी चर्चा में है लेकिन पार्टी के भीतर से आईं रिपोर्ट भी बताती है कि उमा भारती ने भी अपना समर्थन मौर्य को दे रखा है। तीसरे दावेदार के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नाम भी चर्चा में है, लेकिन संभवत: वह मुख्‍यमंत्री बनना नहीं चाहेंगे।
 
चौथे दावेदार भारतीय जनता पार्टी के हिन्दुत्ववादी छवि वाले योगी महंत आदित्यनाथ है, जिनके पीछे भारी जनसमर्थन है और प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में उनकी खासी पकड़ है। विधानसभा चुनाव से पहले तक आदित्यनाथ पूर्वांचल तक ही सिमित थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उनसे पश्चिमी यूपी में भी जमकर प्रचार कराया है। भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में उन्होंने सबसे ज्यादा रैलियां की हैं। उन्होंने हर भाषण में वही शब्द कहे, जिससे वोटों का धुर्व्रीकरण हो सके। अगर भाजपा जीतती है तो इसका काफी श्रेय आदित्यनाथ को भी जाएगा और वे मुख्यमंत्री के दावेदार हो सकते हैं।
 
पांचवें देवादार पूर्वी उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता मनोज सिन्हा भी दावेदार है। पीएम बतौर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के काम की तारीफ भी कर चुके हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी मनोज सिन्हा उस पूर्वांचल से आते हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे ज्यादा फोकस रहता है।
 
छठे दावेदार लखनऊ के महापौर और मोदी-शाह समर्थक दिनेश शर्मा शामिल हैं। दिनेश को सरकार बनने के तुरंत बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कुर्सी मिली। अमित शाह उन्हें कितना पसंद करते हैं इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उन्हें पीएम मोदी के ही राज्य गुजरात का पार्टी प्रभारी बनाया गया।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या सितंबर में मोदी जी छो़ड़ने वाले हैं पद, यदि ऐसा है तो फिर कौन बनेगा नया पीएम?

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

YouTube New Monetization Policy : 15 जुलाई से YouTube के नियम में बदलाव, क्या AI वीडियो पर लगेगा बैन, कैसे होगी कमाई, किन बातों का रखना होगा ध्यान

मर्डर के बाद क्‍या बताया राधिका के दोस्‍त इनामुल हक ने, हक अभी कहां है, क्‍यों आया हत्‍याकांड में उसका नाम?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 महिला नक्सली भी शामिल

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में 127 ढोंगी बाबा गिरफ्तार, जानिए क्‍या है 'ऑपरेशन कालनेमि'

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

जस्टिस वर्मा मामले में कोई समर्थन न करे विपक्ष, कपिल सिब्बल ने क्‍यों की यह अपील?

Fastag को लेकर आया NHAI का नया ऐलान, नहीं किया पालन तो हो जाएंगे Blacklist

गोकर्ण की पहाड़ियों में गुफा से मिली रूसी महिला, 2 बच्चे भी साथ, 8 साल पहले खत्म हो गया था वीजा

अगला लेख