हेमामालिनी के सामने भाजपा नेता कुंवर सिंह निषाद ने दिया विवादित बयान, केस दर्ज

Webdunia
सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (08:51 IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मंदिर-मस्जिद को लेकर भड़काऊ भाषणों का दौरा शुरू हो गया है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के तहत मथुरा में भाजपा नेता कुंवर निषाद के खिलाफ उनके एक विवादित बयान को लेकर केस दर्ज हो गया है। निषाद ने अखिलेश यादव के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।
मथुरा में भाजपा के नेता कुंवर सिंह निषाद ने मांट विधानसभा क्षेत्र के शेरगढ़ में हुई चुनावी सभा में जब आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था उस सभा में मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद थीं। कुंवर सिंह निषाद ने यहां कहा, 'अखिलेश यादव तुम्हारी पांच साल सरकार रही। अगर तुमने तुम्हारी मां का दूध पिया है तो एक ईंट मस्जिद के नाम पर लगा कर दिखाओ, तब हम तुम्हारी औकात दिखाएंगे कि हम किस मां के बेटे हैं।'
 
कुंवर निषाद यहां भाजपा प्रत्याशी एसके शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे। इस भड़काऊ भाषण के बाद एसके शर्मा और कुंवर निषाद के खिलाफ शेरगढ़ थाने में केस दर्ज हो गया है। 
 
इससे पहले भाजपा के कद्दावर नेता विनय कटियार ने भी विवादित बयान दिया। विनय कटियार ने एक बार फिर से राम मंदिर का राग छेड़ा है, उनका दावा है कि राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा, और वो भी पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान होगा।
 
मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी प्रभारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रविंद्र कुमार ने बताया कि स्थैतिक निगरानी टीम के प्रभारी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार यादव ने थाना शेरगढ़ में मांट से भाजपा उम्मीदवार एसके शर्मा के समर्थन में एके मिश्रा गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित एक चुनावी सभा में कुंवर सिंह निषाद द्वारा लोगों को भड़काने वाला एवं सांप्रदायिक विचारों से भरा भाषण देने के कारण दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। 

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी : डीजी सूचना

मैं कौन होता हूं निर्णय करने वाला, पोप फ्रांसिस ने क्‍यों कहा था ऐसा

नीला ड्रम, सास-दामाद, समधी-समधन के बाद अब मामी-भानजे की खौफनाक Love Story, पति को काटकर सूटकेस में किया पैक

Airtel की स्पैम के खिलाफ लड़ाई तेज, यूजर्स का बड़ा फायदा

वेटिकन ने 167 श्रीलंकाई लोगों को धर्म साक्षी नामित किया, आईएस से जुड़े आत्मघाती बम विस्फोटों में हुई थी मौत

अगला लेख