अखिलेश की पत्नी डिंपल ने किया देवरानी के पक्ष में प्रचार

Webdunia
लखनऊ। सपा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव ने समाजवादी परिवार में ‘ऑल इज वेल’ का संदेश देते हुए बुधवार को अपनी देवरानी और लखनऊ छावनी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार अपर्णा यादव के पक्ष में प्रचार किया।
 
एक चुनावी सभा में अपर्णा को साथ लेकर खड़ी डिंपल ने राज्य की सपा सरकार के विकास कार्योंका जिक्र किया और भाजपानीत केन्द्र सरकार पर जमकर प्रहार किए।
 
उन्होंने कहा सपा लोगों को जोड़ने का काम करती है। हमने ताज नगरी आगरा और लखनऊ को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का काम किया है। ऐसा हाईवे भारत में कहीं नहीं है। यह विकास का एक्सप्रेसवे है। यह हमारी अर्थव्यवस्था में सुधार का एक्सप्रेसवे है। हम इस एक्सप्रेसवे को बलिया तक ले जाना चाहते हैं। इसके लिए अपर्णा को जिताकर सपा को मजबूत करिए। 
 
समाजवादी परिवार में हाल के महीनों में हुए विवाद के बाद सब कुछ ठीक होने का संदेश देने की कोशिश कर रही सपा सांसद ने कहा कि मेट्रो के लिए सबसे पहले लखनऊ के छावनी क्षेत्र में ही काम हुआ है। यहां हमने कैंसर इंस्टीट्यूट भी बनवाया है। राज्य की अखिलेश यादव सरकार के विकास कार्यों की वजह से ही विरोधी हताश हैं और उनका रक्तचाप बढ़ रहा है।
 
कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच डिंपल ने केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा, मैं आप लोगों से पूछना चाहती हूं कि आखिर केन्द्र सरकार ने क्या किया। उसने आप लोगों को नोटबंदी दी है। पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया। हमारे छोटे व्यापारियों को बहुत नुकसान हुआ है। लखनऊ कारीगरों की भी नगरी है, उन्हें परेशान किया। हमारी अर्थव्यवस्था पीछे हो गई  है।
 
कन्नौज से सपा सांसद डिंपल ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाने वाली भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा, जब उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया जाता है, तो कुछ अजीब लगता है, क्योंकि यह तो पूरे देश का मसला है। चाहे महाराष्ट्र हो या गुजरात। 
 
डिंपल ने कहा, मैं प्रदेश की कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठा रही उमा भारती से कहती हूं कि वे गुजरात जाकर यह मुद्दा उठाएं और वहां भाजपा के गुंडों से महिलाओं को बचाएं। डिंपल का इशारा गुजरात के कच्छ जिले में एक महिला से हुए कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की घटना की तरफ था। इस कांड में भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं पर आरोप लगे हैं।
 
उन्होंने कहा कि सपा मन की बात नहीं बल्कि काम की बात में विश्वास करती है। वह अपने वादे को जमीन पर उतारकर दिखाती है। सपा प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाएगी। इससे पूर्व, सपा संरक्षक और संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा के लिए वोट मांगते हुए वादा किया कि पार्टी सत्ता में आए अथवा नहीं, वह अपने वादे पूरे करेगी।
 
उन्होंने यह भी कहा कि यदि पार्टी की सरकार बनती है तो जाहिर है कि अधिक काम किए  जा सकेंगे और बेहतर तरीके से किए  जा सकेंगे। तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम ने अपने शासनकाल में महिला कल्याण, गरीबों और मजदूरों के लिए किए  गए  कार्यों का जिक्र किया है।
 
मुलायम ने कहा कि यह चुनाव राजनीति में उनके सम्मान से जुड़ा है और अपर्णा को समर्थन के लिए वह इस क्षेत्र के लोगों के प्रति आभारी रहेंगे। समाजवादी पार्टी में वर्चस्व को लेकर चले संघर्ष में लगभग अलग-थलग पड़े मुलायम ने इस चुनाव में अब तक कुल तीन रैलियां की हैं, जिनमें से दो जसवंत नगर से चुनाव लड़ रहे छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के लिए थीं।
 
मुलायम ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल 1990 में हुए राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी परिस्थितियों का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाए  और अपनी सरकार के अस्तित्व तक की चिंता नहीं की। (भाषा)

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब