गोंडा की सदर सीट पर दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

संदीप श्रीवास्तव
सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (19:40 IST)
गोंडा जिले की बात की जाए तो सबसे पहले ब्रजभूषण शरणसिंह का नाम जरूर सामने आ जाता है, क्योंकि गोंडा व आस-पास के जनपदों में ब्रजभूषण शरणसिंह का खास दबदबा माना जाता है, किंतु गोंडा जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र पर सभी की निगाह लगी इन दिनों क्योंकि इस विधानसभा से राजनीति दो धुरंधर एक भारतीय जनता पार्टी के बाहुबली सांसद ब्रजभूषण शरणसिंह तो दूसरे समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह इन दोनों की राजनीतिक प्रतिष्ठा गोंडा जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र में दांव पर लगी है, क्योंकि इन दोनों ने अपने-अपने उतराधिकारियो को इस बार सदर विधानसभा से पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है। 
1991 में राजनीति के दिग्गज यूपी टाइगर के नाम से मशहूर व कई बार सांसद रह चुके कुंवर आनंदसिंह को हराकर सांसद बने। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरणसिंह ने सदर विधानसभा से अपने बेटे प्रतीक भूषण सिंह को भाजपा से चुनाव लड़वा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसी विधानसभा से कई बार विधायक रहे विनोद कुमारसिंह पंडित सिंह इसी विधानसभा से अपने भतीजे सूरजसिंह को प्रतिद्वंद्वी के रूप में चुनाव मैदान में है जबकि खुद विनोद कुमार सिंह जिले की तरब गंज विधानसभा से चुनाव मैदान में हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी ने अपने पूर्व प्रत्याशी जलील खाँ पर ही विश्वास रखते हुए इस बार के विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशी बनाया है। 
 
इसी विधानसभा से भाजपा के टिकट के दावेदार रहे दो प्रत्याशी महेशनारायण तिवारी व पिछली विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे नगर पालिका अध्यक्ष रूपेश कुमार निर्मल ने इस बार बगावत पर उतर शिवसेना का दामन थाम चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, किंतु इस विधानसभा के कुल 3,41,841 मतदाता जिसमें पुरुष मतदाता 1,84,139 मतदाता व महिला मतदाता 1,57,681 हैं जिनकी निगाह राजनीति के दो प्रबल धुरंधरों के प्रत्याशियों पर ही केंद्रित है जिसका फैसला 27 फरवरी यही मतदाता करेगे की किसका कितना जलवा कायम है।

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स 53 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त

MP: राजगढ़ में निजी बस के पुल से गिरने से 2 की मौत, 40 घायल

बृज भूषण शरण सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली की अदालत ने आरोप तय किए

भाजपा का आरोप, स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है AAP

अभिजीत गंगोपाध्याय को महंगी पड़ी ममता पर टिप्पणी, 24 घंटे नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

अगला लेख