लालू का मोदी पर तंज, गोद बच्चा लिया जाता है, बुढ़वा को कौन गोद लेता

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2017 (21:22 IST)
वाराणसी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों विश्वास करने लायक नहीं हैं। समाजवादी पार्टी (सपा)- कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि मोदी एवं शाह सत्ता के हासिल करने लिए देशभर में झूठ बोलकर लोगों को फिर धोखा देने की फिराक में हैं, लेकिन इस बार उनकी दाल गलने वाली नहीं है।
यादव ने कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के सफाये के नाम पर 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर गरीब जनता को लाइनों में लगा दिया गया। लाखों लोग बेरोजगार हो गए और उनके सामने अब रोजी-रोटी का संकट आ गया है।
 
उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश की जनता उन्हें समझ नहीं पाई थी और धोखे में भाजपा को जिता दिया था, लेकिन "जुगल-गोड़ी" की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि धोखा खा चुकी जनता उत्तर
प्रदेश में झूठ बोलने वाले दोनों नेताओं को गत बिहार विधानसभा चुनाव की तरह बाहर का रास्ता दिखा देगी।
यादव ने मोदी के उस बयान पर भी चुटकी ली, जिसमें उन्होने अपने को उत्तरप्रदेश का गोद लिया हुआ बेटा बताया था। उन्होंने कहा कि गोद बच्चा को लिया जाता है। बुढवा को कौन गोद लेता है। उन्होंने कहा कि अमन-शांति पसंद लोग राज्य में सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में गोलबंद हो गए हैं।
 
पिछले चरण के चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों ने गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट दिया था और आखिरी चरण मेंपहले से अधिक समर्थन की उम्मीद की जा रही है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा। अखिलेश यादव एक बार फिर राज्य में मुख्यमंत्री बनेंगे और धर्म एवं जाति के नाम पर समाज में नफरत पैदा करने वालों के मंसूबे पर पानी फिर जाएगा। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं

रिश्तों की मर्यादा तार-तार! औरैया में दादा, पिता, चाचा ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती हुई

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

सभी देखें

नवीनतम

बच्ची से बलात्कार-हत्या का मामला : बार एसोसिएशन ने वकीलों से कहा- आरोपी दंपति की पैरवी न करें

4 जनवरी को किसान महापंचायत, 30 दिसंबर को पंजाब बंद, दबाव को लेकर क्या बोले डल्लेवाल

धर्म और जाति आधारित बयानबाजी एकता के लिए बड़ी चुनौती, गुजरात में बोले सुप्रीम कोर्ट के जज

भाजपा हार से डरी, केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की जांच को किया खारिज

उत्तर प्रदेश में साल 2025 के लिए विद्यालयों के अवकाश की घोषणा

अगला लेख