मोदी के रोड शो पर अखिलेश यादव ने दिया यह बयान

Webdunia
रविवार, 5 मार्च 2017 (18:36 IST)
सोनभद्र (उप्र)। उत्तरप्रदेश की जनता से भाजपा और बसपा दोनों से सावधान रहने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रोड शो ‘फ्लॉप’ हो गया और इसी वजह से उन्हें दोबारा रोड शो करना पड़ रहा है।
अखिलेश ने यहां एक चुनावी सभा में कहा कि परीक्षा वही देता है, जो फेल होता है। (मोदी का) एक रोड शो फेल हो गया इसलिए दूसरा कर रहे हैं, कितने रोड शो करेंगे? उन्होंने कहा कि हम लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात करते हैं लेकिन भाजपा वाले कब्रिस्तान और श्मशान की बातें कह रहे हैं। स्मार्टफोन इसलिए दे रहे हैं ताकि आम जनता सरकार से सीधे जुड़ जाए। 
मोदी पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि मिर्जापुर में प्रधानमंत्री कह गए कि हर चीज में रेट चलता है। शिकायत में रेट, नौकरी में रेट, इसमें रेट, उसमें रेट, हम कहते हैं कि एक चीज का रेट बता दीजिए जो आप कहेंगे, हम मान लेंगे। हम तो रेट जानना चाहते हैं लेकिन वो नहीं बता रहे हैं। 
 
उन्होंने मोदी और भाजपा से सावधान रहने की अपील दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को काम की बात करनी चाहिए लेकिन वे ‘मन की बात’ करते हैं और उनके मन की बात कोई नहीं समझा है। हमने कहा कि काम की बात कीजिए तो पीछे भाग रहे हैं। 
 
अखिलेश ने सपा के चुनावी घोषणापत्र में स्कूली बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का उल्लेख किया और मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि पत्थर वाली सरकार कह रही है कि हम इस बार बच्चों को खाने के लिए चना देंगे। 3 बार मुख्यमंत्री पद पर रहीं, एक बार चना नहीं खिलवाया। अब उन पर कौन भरोसा करेगा? 
 
उन्होंने कहा कि अब मायावती कहती हैं कि पत्थर और स्मारक नहीं बनाएंगे बल्कि उत्तरप्रदेश का विकास करेंगे। जिन्होंने जिंदा रहते अपनी मूर्ति लगा ली हो, उन पर कौन विश्वास करेगा। कहने को तो वो हमारी बुआ हैं लेकिन वो रक्षाबंधन भाजपा के संग मनाती हैं इसलिए हाथी वाली पार्टी से सावधान रहने की जरूरत है। 
 
अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि उत्तरप्रदेश में नकल हो रही है। कोई बता दे, कहां नकल हो रही है? अभी तो कहीं परीक्षा ही नहीं हुई। पता नहीं प्रधानमंत्री को किसने समझा दिया कि नकल हो रही है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति आए थे तो आपने (मोदी) सबसे महंगा सूट पहना था। किसकी नकल करके वो सूट बनवाया था? 
 
कांग्रेस से गठबंधन को जायज ठहराते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि ये दिल्ली वाले और लखनऊ वाले कुनबों का गठबंधन है लेकिन ये 2 युवा नेताओं का गठबंधन है, जो प्रदेश और देश की राजनीति को आगे ले जाएगा। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या सितंबर में मोदी जी छो़ड़ने वाले हैं पद, यदि ऐसा है तो फिर कौन बनेगा नया पीएम?

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

YouTube New Monetization Policy : 15 जुलाई से YouTube के नियम में बदलाव, क्या AI वीडियो पर लगेगा बैन, कैसे होगी कमाई, किन बातों का रखना होगा ध्यान

मर्डर के बाद क्‍या बताया राधिका के दोस्‍त इनामुल हक ने, हक अभी कहां है, क्‍यों आया हत्‍याकांड में उसका नाम?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 महिला नक्सली भी शामिल

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में 127 ढोंगी बाबा गिरफ्तार, जानिए क्‍या है 'ऑपरेशन कालनेमि'

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

जस्टिस वर्मा मामले में कोई समर्थन न करे विपक्ष, कपिल सिब्बल ने क्‍यों की यह अपील?

Fastag को लेकर आया NHAI का नया ऐलान, नहीं किया पालन तो हो जाएंगे Blacklist

गोकर्ण की पहाड़ियों में गुफा से मिली रूसी महिला, 2 बच्चे भी साथ, 8 साल पहले खत्म हो गया था वीजा

अगला लेख