गठबंधन से मोदी के चेहरे की मुस्कराहट गायब : राहुल गांधी

Webdunia
सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (21:15 IST)
बांदा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के गठबंधन के बाद उनके चेहरे की मुस्कराहट गायब हो गई है। गांधी ने बांदा के तिदवारी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन से मोदी के चेहरे की मुस्कराहट गायब हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी जनता में नफरत फैलाने के काम में लगे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि ढाई साल पहले लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी ने देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन पूरे देश में एक लाख युवाओं को भी रोजगार नहीं मिला, बल्कि युवकों और देश की भोलीभाली जनता को बैंको के आगे लाइन में लगवा दिया।
 
नोटबंदी के फैसले पर गांधी ने कहा कि 8 नंवबर को आठ बजे प्रधानमंत्री टीवी पर आते हैं और जनता से कहते हैं कि पांच सौ रुपए और एक हजार रुपए के नोट आज से कागज हो गए। किसानों, मजदूरों और युवाओं सहित समूचे हिन्दुस्तान को लाइनों में खड़ा कर दिया, लेकिन उन लाइनों में एक भी सूटबूट वाला व्यक्ति नहीं दिखा।
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ढाई साल के दौरान 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए 50 धन्नासेठों का माफ कर दिया गया। अब केंद्र सरकार आने वाले समय में छ: लाख करोड़ रुपए माफ करने की फिराक में हैं। जब हम लोगों ने प्रधानमंत्री से किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही तो वे शांत हो गए। उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है और किसानों का क्यों नहीं। गांधी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए माफ करने का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि आज किसान आत्महत्या कर रहा है और मोदी चुप बैठे हैं। उत्तरप्रदेश में मौजूद संसाधनों का हवाला देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि यहां किसी भी चीज की कमी नहीं है। साथ ही प्रदेश का युवा मेहनतकश है, लेकिन केन्द्र सरकार की नाकामी के चलते युवा दर दर भटकने को मजबूर हैं।
 
उत्तरप्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार आने पर उन्होंने किसानों एवं युवाओं को बैंक से ऋण दिलाने की बात कही। कांग्रेस-सपा गठबंधन युवाओं की मदद करने को पूरी तरह तैयार है। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार उत्तरप्रदेश के किसानों की मदद नहीं करती है।
 
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार युवाओं की सरकार होगी। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश के हर शहर में एक उच्च स्तरीय कोचिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी, जहां हर तबके के युवक एवं युवतियों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। जनसभा के दौरान उन्होंने बड़ी ही गर्मजोशी से कहा कि यदि प्रदेश बदलना चाहते हैं, विकास चाहते हैं तो कांग्रेस-सपा गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाएं। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

बॉक्सर स्नेहा वर्मा ने इंदौर का नाम रोशन किया

CJI चंद्रचूड़ बोले- वकीलों को युवाओं को उचित वेतन देना सीखना चाहिए

आईआईटियन्स ने वैश्विक स्तर पर बनाई अपनी विशेष पहचान- राष्ट्रपति

अगला लेख