नामांकन कार्यालय में महिमा चौधरी को देखकर चौंके लोग

अवनीश कुमार
कानपुर। अरे देखो-देखो महिमा चौधरी, अरे देखो-देखो हीरोइन महिमा... ऐसी ही कुछ आवाजें कानपुर देहात के माती जिला मुख्यालय में नामांकन के दौरान गूंजने लगीं। जैसे ही अपने बीच मशहूर अभिनेत्री महिमा को लोगों ने देखा तो उनके कानपुर देहात के माती मुख्यालय में होने की खबर आग की तरह फैल गई और उन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।
यह वाकया उस वक्त का है जब एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन पर्चा दाखिल कराने उनके साथ खुद महिमा चौधरी कानपुर देहात के जिला मुख्यालय पहुंचीं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस व सपा का गठबंधन होने के चलते कांग्रेस के कानपुर देहात की सिकंदरा, भोगनीपुर, अकबरपुर व रसूलाबाद की सभी सीटें सपा के खाते में चली गईं, जिसके चलते सालों से क्षेत्र में मेहनत कर रहे संभावित कांग्रेसी उम्मीदवारों में निराशा छा गई और अब उनमें से कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। 
 
इनमें सिकंदरा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रभाकर पांडे भी ताल ठोक रहे हैं। प्रभाकर के जनसमर्थन के लिए महशूर अभिनेत्री महिमा चौधरी नामांकन करने पहुंचीं। महिमा चौधरी जैसे ही बाहर आईं तो उन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लग गया, लेकिन भीड़ को संभालते हुए पुलिस उन्हें कानपुर देहात के एसपी ऑफिस ले गई, जहां महिमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रभाकर पांडे मेरे अच्छे मित्रों में हैं, इसलिए मैं उनका नामांकन साथ में करवाने आई थी और उनके समर्थन में आगे आती भी रहूंगी।
 
महिमा ने कहा कि आपके माध्यम से जनता से अपील करती हूं कि प्रभाकर पांडे को अपना समर्थन देकर विजयी बनाएं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी प्रभाकर पांडे ने बताया कि कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए महिमा हमारा साथ देने आई हैं। आगे भी चुनाव प्रचार में हमारा साथ देंगी। इस दौरान लोगों ने अपने पास अभिनेत्री को पाकर जमकर सेल्फी ली। चुनावी माहौल को देखते हुए महिमा ने भी किसी तरह का विरोध नहीं किया।
Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

अगला लेख