भाजपा होती तो रामनवमी जुलूस पर नहीं फेंके जाते पेट्रोल बम

Webdunia
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (16:22 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में 19 तारीख को मतदान होना है जिसके चलते 17 को शाम 5 बजे से सभी जनसभाएं व जनसंपर्क रोक दिए जाएंगे जिसके चलते बुधवार को कानपुर के पनकी में भारतीय जनता पार्टी के योगी आदित्यनाथ पहुंचे व जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि जो भी विकास आपको दिख रहा है उसमें अधिकतर ऐसी योजनाएं हैं, जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाई गई हैं और भारतीय जनता पार्टी की जबसे सेंट्रल में सरकार आई है, तब से विकास ने और गति पकड़ी है।
वे यहीं नहीं रुके और उन्होंने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी क्या बात करेगी, उसका उदाहरण तो कैराना कांड और मुजफ्फरनगर दंगे हैं जिसे आप सब जानते हैं कि क्या हुआ था इन कांडों में। और तो और, सबसे खास बात तो यह है कि जहां मैं जनसभा कर रहा हूं, वहां से कुछ दूरी पर कल्याणपुर विधानसभा है जिसके विधायक समाजवादी पार्टी के हैं और वे विकास की बात कर जनता से वोट मांग रहे हैं।
 
लेकिन वे अच्छे से जानते हैं कि विकास को रफ्तार कब से मिली है। और तो और, मुजफ्फरनगर में हुए दंगे की जांच कमेटी दल में भी कल्याणपुर के विधायक को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिस प्रकार से कल्याणपुर के विधायक ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है, यह वे खुद जानते हैं। उन्होंने जिस प्रकार से जिम्मेदारी का जो निर्वहन किया है उसके चलते तो खुद विधायक को वोट नहीं मांगना चाहिए।
 
वे यहीं नहीं रुके और कहा कि कानपुर में रामनवमी के जुलूस पर पेट्रोल बम व गरम पानी फेंका जाता है, तब उत्तरप्रदेश सरकार को क्यों नहीं दिखता है? अगर उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होती और ऐसा करने के लिए कोई सोचता तो उसकी सरकार करने से पहले उनके मंसूबों को ही कुचलकर रख देती। हम आपसे वादा करते हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तरप्रदेश में बनती है तो जितने भी दंगाई हैं उन्हें चिन्हित कर सबसे पहले उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि इस समय उत्तरप्रदेश में सिर्फ जंगलराज है और कुछ भी नहीं। उत्तरप्रदेश की जनता ने इस बार जंगलराज खत्म करने का मन बना लिया है। इसका उदाहरण यह है कि प्रथम व दूसरे चरण के मतदान के बाद से विरोधियों के होश उड़े हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुख होता है कि उत्तरप्रदेश दिन-प्रतिदिन अपनी पहचान खोता जा रहा है और मैं कभी-कभी सोचता हूं कि अगर यही हालात बने रहे तो 20-25 वर्षों बाद बहुसंख्यकों का क्या होगा? उन्होंने एक बार फिर कानपुर की जनता से अपील करते हुए कहा की 14 वर्षों से आपने सपा-बसपा व अन्य को मौका दे प्रदेश का हाल देख लिया है, अब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को मौका दें। फिर देखें कि उत्तरप्रदेश विकास के पथ पर कितनी तेजी के साथ अग्रसर होता है।
Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत

पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

सभी देखें

नवीनतम

Weather update : दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, क्या रहेगा अन्य राज्यों के मौसम का हाल

UP: मथुरा में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 व्यक्तियों की मौत, 1 गंभीर घायल

अब खुलेंगे 26/11 मुंबई आतंकी हमले के अहम राज, NIA ने लिए तहव्वुर राणा की आवाज-लिखावट के सैंपल

Pahalgam Attack के बाद की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी सहायक टीचर को किया सस्‍पैंड

बिना मंजूरी पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाला CRPF जवान नौकरी से बर्खास्त

अगला लेख