विनय कटियार को पीटकर अयोध्या से निकाल दो : महंत ज्ञान दास

संदीप श्रीवास्तव
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (19:03 IST)
फैजाबाद। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विनय कटियार द्वारा सपा सांसद डिम्पल यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार में उतरने को लेकर दिए गए बयान पर अखाड़ा परिषद् के पूर्व अध्यक्ष और हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञानदास ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कटियार अयोध्या में घुसने लायक नहीं हैं। 
महंत ज्ञान दास ने विनय कटियार को नारी जाति का अपमान करने का अपराधी बताते हुए तत्काल चुनाव आयोग से कटियार के खिलाफ एफआई आर दर्ज करने की मांग करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है। ज्ञान दास ने कहा कि कटियार को चुनाव भर बाहर न निकलने दिया जाए।
 
कटियार को पीटकर बाहर निकाल दो : फोन पर बात करते हुए महंत ज्ञान दास ने कहा कि कटियार ने नारियों पर कटाक्ष किया है ये बहुत बड़ा अपराध है। इन्होंने नारी का सम्मान नहीं किया। पहले भी इस तरह का विवादित बयान देते रहे हैं। महंत ज्ञान दास यहीं नही रुके उन्होंने विनय कटियार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह अयोध्या में घुसने लायक नहीं हैं। अयोध्या के लोगों को इन्हें पीटकर बाहर निकाल देना चाहिए।
 
ज्ञान दास ने कहा कि हमारे यहां मातृशक्ति की पूजा होती है। भारत में नेता लोग ऐसा बयान देंगे तो लोग क्या सोचेंगे। पूरी दुनिया में हंसी उड़ेगी। अगर डिम्पल और प्रियंका अपने परिवार के लिए प्रचार कर रही हैं तो इन्हें क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि जब मायावती पर दयाशंकर सिंह ने बयान दिया था तो कार्रवाई हुई थी, उसी प्रकार कटियार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

असदुद्दीन ओवैसी बोले, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दो, लेकिन...

Weather Update : दिल्ली में फिर बदला मौसम, कुछ क्षेत्रों में हुई बारिश, मध्यम श्रेणी में पहुंचा AQ

महाराष्ट्र : Cryptocurrency घोटाले में 79 लाख रुपए की ठगी, महिला को Facebook दोस्त ने बनाया शिकार

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

मंत्री विजय शाह के समर्थन में आईं विधायक उषा ठाकुर, बोलीं- कई बार जुबान फिसल जाने से भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं

अगला लेख