मुलायम का अखिलेश पर बड़ा हमला, बताया मुसलमान विरोधी

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (16:10 IST)
लखनऊ। 'साइकिल की सवारी' को लेकर चुनाव आयोग में जारी लड़ाई के बीच समाजवादी पार्टी  (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को अपने मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव को  'मुस्लिमों के प्रति नकारात्मक रवैया' रखने वाला नेता करार देते हुए कहा कि मुसलमानों के  हित का सवाल आया तो वे अपने बेटे के खिलाफ भी लड़ने से नहीं हिचकेंगे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुलायम ने सपा राज्य मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हमेशा  से मुस्लिमों के हितों के पैरोकार रहे हैं। जब उन्होंने जावीद अहमद के रूप में एक मुसलमान  को राज्य का पुलिस महानिदेशक बनवाया था तो अखिलेश ने नाराजगी के कारण उनसे 15  दिन तक बात नहीं की थी। अखिलेश नहीं चाहते थे कि कोई मुसलमान इस राज्य का पुलिस  प्रमुख बने। इससे यह संदेश गया कि मुख्यमंत्री मुस्लिम विरोधी हैं।
 
सपा संस्थापक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश मुसलमानों के प्रति 'नकारात्मक  रवैया' रखते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश सपा से निष्कासित रामगोपाल यादव के हाथों में  भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी के इशारे पर खेले जा रहे हैं।
 
मुलायम ने कहा कि मैं मुसलमानों के लिए जिऊंगा और उन्हीं के लिए मर भी जाऊंगा। अगर  मुसलमानों के हितों के संरक्षण की बात हुई तो मैं अपने बेटे के खिलाफ भी लड़ूंगा। सपा  संस्थापक ने संकेत दिए कि चुनाव आयोग में अगर चुनाव निशान 'साइकिल' को लेकर जारी  लड़ाई में उनके माफिक फैसला नहीं होगा तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा  कि यह लड़ाई अदालत तक जाएगी।
 
मुलायम ने कहा कि उन्होंने पार्टी खड़ी करने के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं, लेकिन अखिलेश  मनमानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कई वरिष्ठ मंत्रियों को बेवजह बर्खास्त कर दिया। इसके पूर्व  मुलायम अपने आवास से निकलकर सपा दफ्तर के गेट पर पहुंचे लेकिन अंदर जाने के बजाय  वे वहां से निकलकर अपने छोटे भाई शिवपाल यादव के घर पहुंचे और फिर सपा कार्यालय  जाकर बंद सभाकक्ष में कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया।
 
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मुलायम ने अखिलेश गुट द्वारा सपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए  गए नरेश उत्तम पटेल को भी बैठक में बुलाया। (भाषा)
Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

अगला लेख