मुलायम का अखिलेश पर बड़ा हमला, बताया मुसलमान विरोधी

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (16:10 IST)
लखनऊ। 'साइकिल की सवारी' को लेकर चुनाव आयोग में जारी लड़ाई के बीच समाजवादी पार्टी  (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को अपने मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव को  'मुस्लिमों के प्रति नकारात्मक रवैया' रखने वाला नेता करार देते हुए कहा कि मुसलमानों के  हित का सवाल आया तो वे अपने बेटे के खिलाफ भी लड़ने से नहीं हिचकेंगे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुलायम ने सपा राज्य मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हमेशा  से मुस्लिमों के हितों के पैरोकार रहे हैं। जब उन्होंने जावीद अहमद के रूप में एक मुसलमान  को राज्य का पुलिस महानिदेशक बनवाया था तो अखिलेश ने नाराजगी के कारण उनसे 15  दिन तक बात नहीं की थी। अखिलेश नहीं चाहते थे कि कोई मुसलमान इस राज्य का पुलिस  प्रमुख बने। इससे यह संदेश गया कि मुख्यमंत्री मुस्लिम विरोधी हैं।
 
सपा संस्थापक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश मुसलमानों के प्रति 'नकारात्मक  रवैया' रखते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश सपा से निष्कासित रामगोपाल यादव के हाथों में  भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी के इशारे पर खेले जा रहे हैं।
 
मुलायम ने कहा कि मैं मुसलमानों के लिए जिऊंगा और उन्हीं के लिए मर भी जाऊंगा। अगर  मुसलमानों के हितों के संरक्षण की बात हुई तो मैं अपने बेटे के खिलाफ भी लड़ूंगा। सपा  संस्थापक ने संकेत दिए कि चुनाव आयोग में अगर चुनाव निशान 'साइकिल' को लेकर जारी  लड़ाई में उनके माफिक फैसला नहीं होगा तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा  कि यह लड़ाई अदालत तक जाएगी।
 
मुलायम ने कहा कि उन्होंने पार्टी खड़ी करने के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं, लेकिन अखिलेश  मनमानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कई वरिष्ठ मंत्रियों को बेवजह बर्खास्त कर दिया। इसके पूर्व  मुलायम अपने आवास से निकलकर सपा दफ्तर के गेट पर पहुंचे लेकिन अंदर जाने के बजाय  वे वहां से निकलकर अपने छोटे भाई शिवपाल यादव के घर पहुंचे और फिर सपा कार्यालय  जाकर बंद सभाकक्ष में कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया।
 
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मुलायम ने अखिलेश गुट द्वारा सपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए  गए नरेश उत्तम पटेल को भी बैठक में बुलाया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

नवीनतम

एक्शन में अमित शाह, भारत में पाकिस्तानी नागरिकों पर कसा शिकंजा

LIVE: BSF का बड़ा फैसला, ऑक्ट्रोई पोस्ट पर सभी नागरिकों की आवाजाही रोकी

बांडीपोरा में मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का कमांडर अल्ताफ लाली ढेर, पहलगाम नरसंहार में शामिल होने का दावा

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 93.87 प्रतिशत छात्राएं पास

इंदौर सांसद शंकर लालवानी का चौंकाने वाला बयान, कहा पाकिस्‍तान नहीं जाएंगे सिंधी शरणार्थी, सिंधी में जारी किया वीडियो

अगला लेख