निगाहें अब मुलायम के अगले कदम पर

Webdunia
लखनऊ। अपने राजनीतिक जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे मुलायम सिंह यादव को बेटे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से चुनाव आयोग में मिली जबरदस्त शिकस्त के बाद अब राजनीतिक हलकों में लाख टके का सवाल तैर रहा है कि मुलायम का अगला कदम क्या होगा।
ज्यादातर लोगों का मानना है कि मुलायमसिंह यादव अपनी शिकस्त स्वीकार कर हालात से समझौता कर लेंगे। वह समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मान लेंगे। चुनाव प्रचार भी कर सकते हैं, लेकिन कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मुलायम चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।
 
हालांकि, कानून के जानकारों का कहना है कि अधिसूचना जारी होने के बाद न्यायालय चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप शायद ही करे। आमतौर पर चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद न्यायालय चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करता लेकिन यह मामला पार्टी से जुडा हुआ है इसलिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाए जाने पर वह इसे संज्ञान में ले सकता है।
 
चुनाव आयोग से सपा के 'आलामालिक' घोषित होने के तत्काल बाद अखिलेश यादव अपने पिता मुलायमसिंह के घर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया। मतभेदों को दरकिनार कर उनसे साथ देने का आग्रह किया। 
 
पिता से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव नेताजी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। नेताजी का चेहरा समाजवादी पार्टी की पहचान है। नेताजी के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी। कार्यकर्ता संयम बनाए रखें और अपने क्षेत्रों में जाकर चुनाव की तैयारी करें ताकि दोबारा सरकार बन सके। अब देखना यह है कि चुनाव घोषणा पत्र जारी होते समय मुलायमसिंह रहते हैं या नहीं। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

अगला लेख