बिना पहचान पत्र के भी डाल सकते हैं मत

Webdunia
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगभग एक लाख से अधिक नए मतदाता जोड़े गए हैं, पर अभी भी आधे ही पहचान पत्र मतदातआओं तक पहुंच सके हैं, जिसके चलते चुनाव आयोग ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिए कई वैकल्पित व्यवस्था देने को तैयार है। 
 
विधानसभा चुनाव 2017 के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को नए सिरे से दुरुस्त करवाया है। जिसके चलते कानपुर जनपद में एक लाख से अधिक नए मतदाता मतदाता सूची में जुड़ गए, लेकिन अभी भी 58 हजार ही पहचान पत्र मतदाताओं तक पहुंच सके। ऐसे में मतदान करना नए मतदाताओं के लिए मुसीबत बनती जा रही थी। जिसके चलते चुनाव आयोग इस पर विचार-विमर्श कर वैकल्पिक व्यवस्था जारी कर दी। 
 
एडीएम व जिला उप निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि जिन मतदाताओं को मतदान के दिन तक पहचान पत्र नहीं मिल सकेंगे। उन्हें भी वोट डालने का अधिकार होगा। कहा कि पहले तो यह पूरी तरह से कोशिश की जा रही है कि सभी मतदाताओं का पहचान पत्र मतदान से पहले ही भेज दिया जाए। इसके लिए सभी बीएलओ व जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। 
 
अगर पहचान पत्र नहीं मिल पाता तो मतदाताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे मतदाताओं के लिए कुछ विकल्प दिए जाएंगे उन विकल्पों के आधार पर मतदान कर सकेगा। जिला उप निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंकों, डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, आरजीआई, एनपीआर के स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के तहत जारी बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, चुनाव आयोग की ओर से जारी फोटो युक्त प्रमाणित मतदाता पर्ची से भी मतदान किया जा सकेगा। 
 
इसके साथ ही सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्यों द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड दिखाकर भी मतदान किया जा सकेगा। राज्य अथवा केंद्र सरकार या सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर वोट डाल सकेंगे।
Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान में इजराइल का हमला, जानिए क्या है टारगेट?

उत्तराखंड सरकार की कौशल विकास योजना, 15 युवाओं को जर्मनी में मिली नौकरी

भारी बारिश से नेपाल में हाहाकार, बिहार के 13 जिलों में अलर्ट

पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 11 हजार करोड़ की सौगात, पुणे की मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि को बनाया डिप्‍टी CM, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

अगला लेख