लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बुधवार को भाजपा को उस समय बड़ा झटका झटका लगा जब योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया।
वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया। उन्होंने कहा कि वे दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा से परेशान थे।
उल्लेखनीय है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से पार्टी छोड़ने वालों की झड़ी लग गई है। पिछले 2 दिनों में 5 बड़े नेता इस्तीफा दे चुके हैं।
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बांदा के तिंदवारी विधानसभा सीट से विधायक ब्रजेश प्रजापति, तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और बिल्हौर के विधायक भगवती प्रसाद सागर ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया। यह सभी जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं। इस बीच अवतार सिंह भड़ाना भी आज पार्टी छोड़कर रालोद में शामिल हो गए।