नई दिल्ली। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कई संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की और जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, सीईसी की डिजिटल बैठक में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल हुए।
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में 50 संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी है और जल्द ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है। उत्तर प्रदेश में अगले साल मार्च में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।(भाषा)