कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे। इस दौरान किदवई नगर स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा में राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन कर माथा टेका। वहीं सिख समाज द्वारा उनको सिरोपा भेंट किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री साढ़े चार घंटे कानपुर में रहेंगे। इस दौरान वह चार अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं निराला नगर रेलवे ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा कानपुर-बुंदेलखंड के 22143 बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। शहर के विभिन्न मार्गों और आयोजन स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर 18 नवंबर को बीजेपी के दिग्गज चेहरों को क्षेत्रवार प्रभारी बनाया गया था।इसमें गृह मंत्री अमित शाह को बृज क्षेत्र और पश्चिम का प्रभारी बनाया गया। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवध और काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही जेपी नड्डा को गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। इस प्रभार के बाद से वह दो दिन यूपी के दौरे पर हैं।