Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP Election 2022: SP-RLD की रैली में अफरा-तफरी, अखिलेश-जयंत को देख बेकाबू हुई भीड़, तोड़े बैरिकेड्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP Election 2022: SP-RLD की रैली में अफरा-तफरी, अखिलेश-जयंत को देख बेकाबू हुई भीड़, तोड़े बैरिकेड्स

हिमा अग्रवाल

, मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (17:52 IST)
मेरठ। आज सपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त रैली अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी एक साथ मंच पर पहुंचे। अखिलेश-जयंत के मंच पर पहुंचते ही रैली में अफरा-तफरी मच गई। 

भीड़ ने डी की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए उसमें खड़े मीडियाकर्मियों को खदेड़ दिया। सपा और रालोद के पदाधिकारियों का कहना कि अपने नेता की झलक पाने के चलते भीड़ बेकाबू हो गई। मंच पर नीचे की तरफ बैनर लगे थे, जिस पर लिखा था..22 में साइकिल... यूपी का ये जनादेश, आ रहा है अखिलेश। इस संदेश में जयंत का नाम गायब था।
 
भीड़ देख गदगद हुए अखिलेश : दबथुआ में गठबंधन की घोषणा करते हुए सपा-रालोद के प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश भीड़ देखकर गद्‍गद्‍ हो गए और बोले- ये गठबंधन का पहला संयुक्त कार्यक्रम हुआ है, इस जनसैलाब को देखकर अब साफ हो गया है कि पश्चिम से भाजपा का सफाया हो जाएगा। उसी दिन ऐलान हो गया था कि अब यूपी से बीजेपी का सफाया होगा। इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 2022 में बदलाव तय है। 
 
रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने कहा कि मैं मेरठ की क्रांति धरा को नमन करता हूं, इस धरती में विशेष जरूर है, क्योंकि उसने चौधरी चरण सिंह जैसे लोगों को जन्म दिया, जिन्होंने किसानों के हित में काम किया। यहां के शूरवीर भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीद हो गए। जयंत बोले गठबंधन की सरकार बनते ही हम सबसे पहले मेरठ में किसानों के लिए एक स्मारक हम बनाएंगे। इससे शहीद किसानों की कुर्बानी याद रखी जाए।
100 प्याज भी खा लिए, 100 जूते भी... : मेरठ रैली में जयंत ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, 'कुछ दिन पहले मेरठ में एक चोर पकड़ा गया। उसकी गाड़ी में बीजेपी का झंडा लगा था। उसे सजा के तौर पर दो विकल्प रखे गए या तो 100 प्याज खा लो या 100 जूते। उसने सोचा प्याज खा लेता हूं। 30-40 प्याज खाए तो आंसू निकल आए। फिर उसने कहा कि प्याज बहुत हो गया, जूते दे दो। फिर थोड़े जूते खाए तो कहा कि चोट लग रही है, प्याज खिला दो। ऐसा ही कुछ हाल केंद्र सरकार बीजेपी का भी हो रहा है। 100 प्याज भी खा लिए, 100 जूते भी। दाढ़ी भी बनवानी पड़ गई।' 
 
जयंत ने दबथुआ की जनसभा में भीड़ को देखकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी औरंगजेब पर बात शुरू करते हैं और अंत में पलायन पर आ जाते हैं। वह युवाओं को पेपर दिला नहीं पाते, बेरोजगारी चरम पर है, मजबूर होकर नौजवान दूसरे प्रदेश जाकर नौकरी ढूंढते हैं। बेरोजगारी के कारण होने वाला पलायन योगीजी को दिखता नही है। बाब जी को गु्स्सा बहुत आता है, वे कभी मु्स्कराते नहीं हैं। 2022 में बाबाजी को इतना फ्री कर देंगे कि गोरखपुर में बछड़ों के साथ खेलें।
 
 जयंत ने भाषण के दौरान कहा कि आजकल राजनीति में फायरब्रांड शब्द का बहुत प्रयोग होता है। लेकिन ये नेता फायरब्रांड नहीं हैं। एक साल किसानों का जितना अपमान हुआ है उसमें भाजपा का कोई भी फायरब्रांड नेता एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है। सोचिए ये फायरब्रांड नेता हुए। उन्होंने कहा कि किसानों के मामले में भाजपा को दाढ़ी भी मुंडवानी पड़ी, नाक भी कटवानी पड़ी।
webdunia
जयंत ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार आपने देख क्या हाल है, बिजनौर में विधायक ने नारियल फोड़ा तो सड़क टूट गई। जयंत बोले- मैं आज इसी मंच से गठबंधन का ऐलान करता हूं। अब ये गठबंधन की सरकार आएगी और उत्तरप्रदेश को नए आयाम तक ले जाएगी।  हालांकि सपा रालोद की संयुक्त रैली में पहले भीड़ कम थी, लेकिन अखिलेश और जयंत के आते ही भीड़ बढ़ गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी का सपा पर हमला, कहा- लाल टोपी वाले यूपी के लिए खतरे की घंटी