मुझ पर हमला करो, लेकिन तिरंगे का अपमान मत करो : संजय सिंह

अवनीश कुमार
सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (17:19 IST)
अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर के जलालपुर में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का काफिला 300 यूनिट फ्री बिजली पर सभा करने पहुंचा था। इस दौरान वहां कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी के सामने आकर काले झंडे दिखा वापस जाने की मांग करने लगे।मौके पर मौजूद पुलिस ने काले झंडे दिखा रहे लोगों को तितर-बितर करते हुए माहौल को शांत कराया लेकिन आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पूरे घटनाक्रम का आरोपी बीजेपी को बताया है।

संजय सिंह ने टि्वटर के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली पर सभा करने जलालपुर अम्बेडकरनगर पहुंचा तो गाड़ी पर हमला करने भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए, काला झंडा भी दिखाया लेकिन आदित्यनाथ जी थोड़ी ज़्यादा संख्या में लोगों को भेजा कीजिए बीजेपी यहां बहुत कमजोर है।

बीजेपी आम आदमी पार्टी से डरी है इसीलिए कायराना हरकत कर रही है।यही है भाजपा की असलियत तिरंगे के सामने काला झंडा दिखाते हैं।भाजपाइयों को तिरंगे से नफ़रत क्यों है?

संजय सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि आदित्यनाथ जी देश की जनता से माफ़ी मांगिए आपके कार्यकर्ता ने भारत की शान तिरंगे पर काली स्याही फेंकी है। मुझ पर हमला करो, लेकिन तिरंगे का अपमान मत करो भाजपाइयों।तिरंगे का अपमान हो रहा है आपकी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

गौरतलब है कि 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने भी घर-घर जाकर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके चलते आज अंबेडकरनगर में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह एक सभा को संबोधित करने जा रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख