UP Elections: योगी सरकार के इन 9 'दि‍ग्गज मंत्र‍ियों की साख दांव पर, कौन-कौन हैं ये मंत्र‍ी

Webdunia
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (08:06 IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर सबकी नजर हे, कयोंकि इसमें योगी सरकार के 9 मंत्री समेत बड़े दिग्गज अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चुनाव में योगी सरकार के 9 मंत्री समेत कई बड़े दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 
योगी सरकार के जिन 9 मंत्र‍ियों की किस्मत दांव पर हैं उनके नाम ये हैं।

ये हैं वे दिग्गज नेता
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा थानाभवन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मथुरा से लड़ रहे हैं, व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर से चुनावी मैदान में हैं, सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से प्रत्याशी हैं, चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग गाजियाबाद से लड़ रहे हैं। वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा से प्रत्याशी हैं, वित्त और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह अलीगढ़ के अतरौली से मैदान में हैं, दुग्ध विकास, पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मथुरा के छाता से चुनाव लड़ रहे हैं, सरकार में खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री जी एस धर्मेश आगरा कैंट से प्रत्याशी हैं।

राजनाथ के बेटे पंकज सिंह की सीट पर नजर
मुजफ्फरनगर से नोएडा तक पहले चरण में जो चुनाव हो रहे हैं उसमें उन नेताओं पर नजरें टिकी हैं जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी शामिल हैं। पंकज सिंह के सामने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील शर्मा हैं जिनके प्रचार के लिए खुद अखिलेश यादव भी नोएडा पहुंचे थे।

पंकज सिंह के सामने दूसरे विरोधी का नाम है पंखुड़ी पाठक है जो कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। पंखुड़ी समाजवादी पार्टी की भी प्रवक्ता रह चुकी हैं।

इसके अलावा आगरा ग्रामीण सीट पर उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बीजेपी उम्मीदवार हैं तो उनके सामने आरएलडी उम्मीदवार महेश जाटव मैदान में हैं। वहीं, सरधना सीट पर भी लोगों की नजर है यहां एक बार फिर संगीत सोम बीजेपी के उम्मीदवार हैं और उन्हें चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अतुल प्रधान सामने हैं।

इनके अलावा गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से बीजेपी के सुनील शर्मा और एसपी के अमरपाल शर्मा के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। साहिबाबाद सीट देश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट भी कही जाती है जहां 10 लाख से ज्यादा वोटर हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख