UP Elections 2022 : क्या योगी आदित्यनाथ के लिए नई चुनौती बन सकती है अखिलेश-शिवपाल की जोड़ी? क्या कहते हैं पिछले आंकड़े

अवनीश कुमार
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (19:09 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में राजनीतिक लिहाज से समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा दिन है और आज के दिन लगभग 6 वर्षों के बाद चाचा और भतीजे एक साथ फिर 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कर भी दी है और अपने चाचा शिवपालसिंह यादव से मुलाकात करने के बाद उन्होंने पार्टी के बीच हो रहे गठबंधन की जानकारी भी ट्विटर के माध्यम से दे दी है, लेकिन चाचा और भतीजे का एकसाथ आना बीजेपी की रणनीति को बिगाड़ सकता है।
ALSO READ: राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को किया याद, बोले- पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन में अपना सिर झुकाया... मेरा उत्तराखंड से है कुर्बानी का नाता
राजनीतिक जानकार वरिष्ठ पत्रकार अतुल मिश्रा व राजेश श्रीवास्तव की मानें तो 2017 के विधानसभा चुनाव में भतीजे अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपालसिंह यादव का चल रहा द्वंद के चलते समाजवादी पार्टी को लगभग 60 से 70 सीटों पर नुकसान पहुंचाया था और बेहद कम वोटों से समाजवादी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी हारी बाजी जीत गई थी, लेकिन 2017 में चाचा और भतीजे के बीच चल रही धुंध का फायदा बीजेपी को मिला और वहीं समाजवादियों की तैयार की गई रणनीति को धराशाही होकर रह गई थी और विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को सरकार से बाहर होना पड़ा था।
इस बार 2017 के बाद से लगातार जमीनी स्तर पर शिवपालसिंह यादव की पार्टी काम कर रही है और 2018 में शिवपालसिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मैदान में लाकर भी खड़ा कर दिया और प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूत कर दिया है।
ALSO READ: UP Elections 2022 : अखिलेश-शिवपाल मिलकर लड़ेंगे चुनाव, सपा-प्रसपा में हुआ गठबंधन
इसके चलते चाचा और भतीजे की पार्टी का गठबंधन अन्य दलों के लिए सिरदर्द बन सकता है और सबसे ज्यादा नुकसान सत्ता में काबिज बीजेपी को उठाना पड़ा सकता है। सीधे तौर पर कह सकते हैं कि बीजेपी द्वारा समाजवादी पार्टी को रोकने के लिए तैयार की गई रणनीति को चाचा व भतीजे के होने वाले गठबंधन ने धराशाही कर दिया है और अब बीजेपी को समय रहते चाचा और भतीजी के खिलाफ नए सिरे से चुनावी रणनीति बनानी होगी।
 
आंकड़ों पर एक नजर : शिवपाल यादव ने सपा से अलग होकर 2018 में लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर उतरे शिवपाल यादव ने यूपी की 47 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। खुद फिरोजाबाद से चुनाव लड़े।

इस लड़ाई में रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव हार गए और भाजपा के प्रत्याशी जीत गए। लोकसभा चुनावों में शिवपाल यादव की पार्टी को सिर्फ 0.3% वोट मिले। हालांकि ज्यादातर जगहों पर शिवपाल ने सपा को नुकसान पहुंचाया। 2017 में जसवंतनगर विधानसभा सीट से जीते शिवपाल यादव को 63% से ज्यादा वोट मिले थे। सपा 2017 में 311 सीट पर चुनाव लड़ी थी। तब उसे 22% वोट मिले थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख