UP : छुट्टा जानवरों पर बोले PM मोदी- मैं चिंता को पूरी तरह समझता हूं, नई योजनाओं को करेंगे लागू

Webdunia
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (20:08 IST)
बहराइच (उप्र)।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (SP) को एक बार फिर घेरते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि पिछली सपा सरकार आतंकवादी संगठनों पर पाबंदी लगाने के खिलाफ थी। उन्होंने कहा कि किसानों को छुट्टा पशुओं की वजह से हो रही दिक्कतों को हम गंभीरता से ले रहे हैं। हमने रास्ते खोजें हैं और मैं आपकी इस चिंता को पूरी तरह समझता हूं। 10 मार्च के बाद योगी जी के नेतृत्व में नई सरकार बनने पर इन सारी नई योजनाओं को हम लागू कर देंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने बहराइच के पयागपुर इलाके में आयोजित एक चुनावी जनसभा में सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बहराइच की यह धरती हमेशा से आक्रमणकारियों के मंसूबों को ध्वस्त करती रही है। देश के खिलाफ जाने वालों को यहां की मिट्टी माफ नहीं करती लेकिन इसी मिट्टी ने देखा है कि कैसे इन घोर परिवारवादियों ने आतंकवादी हमला करने वालों पर अपना प्यार उड़ेला। 
ALSO READ: अयोध्या विधानसभा में संत-महंतों ने संभाली भाजपा के पक्ष में कमान
उन्होंने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर आरोप लगाया कि जिन लोगों पर उत्तरप्रदेश में कई बम धमाके करने का आरोप था, ये लोग उन आतंकवादियों को जेल से रिहा करने तक का निर्णय कर बैठे थे। उन्होंने कहा कि यह उन पर मुकदमा नहीं चलाना चाहते थे। सपा की सरकार आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने तक के खिलाफ थी। इसलिए मैं कहता हूं जो लोग देश की नहीं सोच सकते वे उत्तर प्रदेश का कभी भला नहीं कर सकते। 
 
मोदी ने कहा कि पिछले शुक्रवार को अहमदाबाद की एक अदालत ने 2008 में हुए बम धमाकों के मामले में अनेक लोगों को फांसी की सजा सुनाई। मुझे बताइए न्यायालय ने सही काम किया कि नहीं। हमें न्यायालय का सम्मान करना चाहिए कि नहीं लेकिन ये लोग चुप बैठे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि अब सारा खेल जनता के सामने खुल चुका है। कौन किसकी मदद कर रहा था, यह अब उत्तर प्रदेश का बच्चा-बच्चा जान गया है। 
 
उन्होंने दावा किया कि उत्तरप्रदेश के लोग 2022 में भी भाजपा को चुनाव जिताने जा रहे हैं और राज्य में भाजपा जीत का चौका लगाने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि 2014, 2017 और 2019 के बाद अब 2022 में भी भाजपा जीतने जा रही है क्योंकि राज्य के लोग घोर परिवारवादियों को हराने का फैसला कर चुके हैं।
 
मोदी ने कहा कि परिवारवादी लोग अगर सत्ता में आए तो वह भाजपा द्वारा गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के लिए शुरू की गई तमाम योजनाओं को बदले की भावना से बंद कर देंगे इसलिए इन्हें सत्ता में नहीं आने देना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है और ऐसे में भारत का ताकतवर होना सिर्फ देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता का एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा।
 
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है इसमें ‘डबल इंजन’ की सरकार उतनी ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैंने 2014 से लेकर 2017 तक घोर परिवारवादियों का कामकाज, उनका कारोबार और उनके कारनामे बहुत करीब से देखे हैं, मुझे बहुत दुख होता है जब अपने स्वार्थ के लिए परिवारवादियों की सरकार जनता के हित को ही स्वाहा कर देती है।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों के दौरान पांच लाख नौजवानों को नौकरी दी जबकि 2017 से पहले की दो सरकारों के कार्यकाल में मात्र दो लाख लोगों को नौकरी दी गई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख