योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा में कहा, हमने जो कहा वो कर दिखाया

संदीप श्रीवास्तव
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (21:14 IST)
अयोध्या। अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा में कहा कि हमने जो कहा, वो कर दिखाया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम 5वें चरण के चुनाव प्रचार के लिए आए हैं। मेरा सौभाग्य है कि 5वें चरण का चुनाव प्रचार अयोध्या जनपद से प्रारंभ कर रहा हूं। उन्होंने सर्वप्रथम सूर्यवंश की राजधानी व श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या को कोटि-कोटि प्रणाम किया।

ALSO READ: यूपी चुनाव को लेकर क्या कहती हैं अयोध्या जनपद की मुस्लिम महिलाएं...
 
उन्होंने कहा कि हमने 5 वर्ष पूर्व जो कहा, वो करके दिखाया है। हमने कहा था कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' जिसे पूरा किया। आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। क्या यह काम समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी या कांग्रेस पार्टी करतीं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो अयोध्या में राम जन्मभूमि पर ताला लगवा दिया था और समाजवादी पार्टी की सरकार ने सैकड़ों रामभक्तों पर गोलियां चलाई गई थीं जिसमें काफी रामभक्त मारे गए थे।

ALSO READ: चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दी बड़ी राहत, अब पूरी क्षमता से हो सकेंगी रैलियां और रोड शो
 
योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार और फ्री में वैक्सीन दी गईं और यह वैक्सीन का ही प्रभाव है कि कोरोना दूर भाग गया। इसी डबल इंजन की सरकार ने फ्री में ही डबल राशन भी दिया। क्या अन्य सरकारों के समय में भी यह मिलता? उन्होंने कहा कि जब सपा, बसपा व कांग्रेस आपके सुख-दु:ख के सहभागी ही नहीं हो सकते तो इनको सिर पर ढोने की आवश्यकता क्या है? इनको विसर्जन कर देने की आवश्यकता है।
 
योगी ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के बीच में उनका हाल-चाल बराबर ले रहे थे। क्या ये सभी भी कभी आपके साथ थे बल्कि उल्टा कोरोना वैक्सीन के लिए दुष्प्रचार कर रहे थे कि ये मोदी व बीजेपी वैक्सीन है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी और बीजेपी वैक्सीन से हमारी जान बचती है तो हमें इस वैक्सीन को लेकर के इसी का साथ भी देना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि हमारी 5 साल की डबल इंजन की सरकार ने उत्तरप्रदेश में गरीबों के लिए 43 लाख 50 हजार मकान बनाकर दिए हैं। अकेले अयोध्या जनपद में ही गरीब परिवारों के लिए 48 हजार मकान बने, जो बिना किसी भेदभाव के सभी जाति व धर्म के लोगों को दिए गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लालू यादव पर उनके साले का बड़ा आरोप, अपहरण के बाद CM आवास में होता था सेटलमेंट

क्या दिल्ली में होंगे 2 डिप्टी CM, खत्म हुआ सस्पेंस, BJP की ओर से आया बड़ा अपडेट

gold rate : क्या ऐसे ही बढ़ते रहेंगे सोने के दाम, कीमत कब तक 1 लाख तक पहुंचने के आसार, आखिर क्यों आ रही है तेजी

Instagram और WhatsApp यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी

वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, पर्सनल लॉ बोर्ड की चेतावनी- पारित हुआ तो आंदोलन, क्या बोले विपक्षी नेता

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख