कबूतर (भाग 2) : कौसर सिद्दीक़ी

कौसर सिद्दीक़ी की नज़्में

Webdunia
कबूतर--4---

ND
कबूतर तुम बहुत भोले हो
तुमने एहदे नौ में भी
झपटना, वार करना
दुश्मनों को ज़ेर करना क्यूँ नहीं सीखा
ये माना शांति के तुम पुजारी हो
नबी के तुम मुहाफ़िज़ हो
तुम्हारे अम्न के इस ज़ौक़ की
ताज़ीम करता हूँ
अदब से मैं तुम्हें तसलीम करता हूँ
मगर सोचो
तुम्हारे पंजे शेरों की तरह होते
तुम्हारी चोंच ख़ंजर की तरह होती
तो देहलीज़े हिरा तक कोई काफ़िर क्या पहुँच पाता
नबी के तुम मुहाफ़िज़ थे
---------------
कबूतर--5--

कबूतर तुम बहुत भोले हो
भोलेपन में राजा हो परिन्दों के
मगर इतना तो बतलाओ
तुम्हारा मुझसे क्या रिश्ता है
जो मेरे मकाँ से तुम नहीं जाते कहीं उड़कर
डटे रहते हो फ़ौजी की तरह
हरदम फ़सीलों पर
उड़ा देता हूँ मैं तुमको मगर फिर लौट आते हो
मुझे लगता है इंसाँ से ज़्यादा
तुमको है इदराके आज़ादी
बिना कुछ बन्दिशों के लुत्फ़े आज़ादी नहीं आता
हर आज़ादी पे निगरानी ज़रूरी है
-----------
कबूतर--6--

कबूतर तुम बहुत भोले हो
दिनभर बेवजह परवाज़ करते हो
उड़ानें ऊँची भर-भर के
निगाहें दूर तक दौड़ा के आखि़र देखते क्या हो
तुम्हें परवाज़ की रिफ़अत मुबारक हो
----------
कबूतर का जवाब
--------------
समझ पाया न राज़ ए रिफ़अत ए परवाज़ को इंसाँ
नज़र है उसकी क़ासिर दूरबीनी से
मेरी परवाज़ ए ताओजे फ़लक का राज़ पूछा है
तो फिर सुनिए
मुझे डर है दुबारा फिर न आ जाए
वो इक तूफ़ान जो पहले भी आया था
उसी तूफ़ान का धड़का है मुझको ज़िन्दगी भर से
तुम्हें आगाह कर दूँगा अगर आता हुआ देखा
मुझे परवाज़ करने दो

Show comments

इन्फ्लेमेशन बढ़ने पर शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

आपको डायबिटीज नहीं है लेकिन बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल?, जानिए कारण, लक्षण और बचाव

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर जानिए उनके जीवन की रोचक बातें

भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

क्यों फ्लाइट से ऑफिस जाती है ये महिला, रोज 600 किमी सफर तय कर बनीं वर्क और लाइफ बैलेंस की अनोखी मिसाल

क्या शादियों में तेज डीजे के साउंड से आ रहे हैं अटैक? जानिए डीजे की आवाज और हार्ट अटैक में क्या है सम्बन्ध

जानिए अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स की सच्चाई, कितने हैं आपकी त्वचा के लिए सेफ

दवा खिलाने के बाद बच्चा कर दे अगर उल्टी, तो क्या दोबारा दवा देना है सही

इन फलों के छिलकों को फेंकने के बजाए बनाएं शानदार हेअर टॉनिक, बाल बनेंगे सॉफ्ट और शाइनी

बच्चे कर रहे हैं एग्जाम की तैयारी तो मेमोरी बढ़ाने के लिए खिलाएं ये सुपर फूड