नज़्म : अख्तर शीरानी

Webdunia
बुधवार, 18 जून 2008 (12:49 IST)
सावन की घटाए ँ छा गईं है
बरसात की परियाँ आ गई हैं

दिल देने की रुत आई है
सीनों में उमंग समाई है
अरमानों ने ईद मनाई है
उम्मीदें जवानी पा गई हैं
सावन की-------

कहीं सुंबुल-ओ-गुल की बहारें हैं
कहीं सर्व-ओ-सुमन की क़तारें हैं
कहीं सबज़े ने रंग निकाला है
कहीं कलियाँ छावनी छा गई हैं
सावन की-------

कहीं कोयल शोर मचाती है
कहीं बुलबुल नग़में गाती है
कहीं मोर मल्हार सुनाते हैं
घनी बदलियाँ धूम मचा गई हैं
सावन की घटाएं छा गई हैं

सावन की घटाएं छा गई हैं
बरसात की परियाँ आ गई हैं

गीत (माहिया) --अख्तर शीरान ी
घनगोर घटाओं से
फिर इश्क़ मेरा जागा
कोयल की सदाओं से
घनगोर---------

जी किस को तरस्ता है
क्यों दर्द बरस्ता है
सावन की हव्वों से
घनगोर-----

क्यों याद सताती है
बू किस की ये आती है
बरखा की फ़िज़ाओं से
घनगोर-----

ये इश्क़ नहीं फलता
कुछ काम नहीं चलता
अख्तर की दुआओं से
घनगोर-------

घनगोर घटाओं से, फिर इश्क़ मेरा जागा
कोयल की सदाओं से, घनगोर--------

नज़्म : अख्तर शीरानी
झूम कर आई है मस्ताना घटा बरसात की
जी लुभाती है नसीम-ए-जाँफ़िज़ा बरसात की

बाग़ का ए क- एक शजर है इक उरूस-ए-सब्ज़ पोश
जिसको आकर गुदगुदाती है हवा बरसात की

रेहमत-ए-हक़ अब्र बन कर चार जानिब छा गई
कब से करते थे दुआए ँ मेहलक़ा बरसात की

कोयलें कूकीं, पपीहे पी कहाँ कहने लगे
नग़मों से लबरेज़ है रंगींफ़िज़ा बरसात की

झूलती हैं तितलियों की तरहा कमसिन मेहवशें
या शगूफ़ों को उड़ाती है हवा बरसात की

इक तरफ़ फूलों की आँखों में उमंड आई बहार
इक तरफ़ रंगत दिखाती है हिना बरसात की

सर से ढलके हैं दुपट्टे, बाल बिखरे सर खुले
छेड़ती है नाज़नीनों को हवा बरसात की

शाखसारों से मल्हारों की सदा आने लगी
क्या सुहाने गीत गाती है घटा बरसात की

दिल मचलता है मेरा अख्तर घटा को देखकर
आह! ये काली, ये मतवाली, घटा बरसात की

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इन्फ्लेमेशन बढ़ने पर शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

आपको डायबिटीज नहीं है लेकिन बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल?, जानिए कारण, लक्षण और बचाव

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर जानिए उनके जीवन की रोचक बातें

भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

क्यों फ्लाइट से ऑफिस जाती है ये महिला, रोज 600 किमी सफर तय कर बनीं वर्क और लाइफ बैलेंस की अनोखी मिसाल

सभी देखें

नवीनतम

क्या शादियों में तेज डीजे के साउंड से आ रहे हैं अटैक? जानिए डीजे की आवाज और हार्ट अटैक में क्या है सम्बन्ध

जानिए अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स की सच्चाई, कितने हैं आपकी त्वचा के लिए सेफ

दवा खिलाने के बाद बच्चा कर दे अगर उल्टी, तो क्या दोबारा दवा देना है सही

इन फलों के छिलकों को फेंकने के बजाए बनाएं शानदार हेअर टॉनिक, बाल बनेंगे सॉफ्ट और शाइनी

बच्चे कर रहे हैं एग्जाम की तैयारी तो मेमोरी बढ़ाने के लिए खिलाएं ये सुपर फूड